नासिक। महाराष्ट्र के नासिक जिले में एक किसान ने हताशा के चलते खेत में
अपनी प्याज की फसल को आग लगा दी।
योला तहसील में नागरसुल के निवासी कृष्णा डोंगरे ने कहा कि कीमतें धराशायी
होने की वजह से कल उसने अपने ढाई एकड खेत में प्याज की फसल जला दी। डोंगरे
ने कहा, मैंने मेरे खेत में इस फसल पर तीन लाख रपये खर्च किए हैं, लेकिन
व्यापारियों ने नीलामी में प्याज खरीदना बंद कर दिया है। किसान इस जिले में
बेहतर मूल्य की मांग करते हुए स़डक जाम कर रहे हैं।
[@ अश्विन की नजर रहेगी इस रिकॉर्ड पर, ये हैं टॉप-10 गेंदबाज]
[@ ऐसे पता चलता है व्यक्ति का आकर्षण]
[@ दिन में खाना खाने के बाद न करें ये काम ]