businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

ONGC सीबीएम गैस विकास पर 823 करोड़ रुपये निवेश करेगा

Source : business.khaskhabar.com | Aug 15, 2016 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 ongc to invest rs 823 cr for cbm gas development 70112देहरादून। सरकारी स्वामित्व वाले तेल एवं प्राकृतिक गैस निगम (ओएनजीसी) के चेयरमैन दिनेश के. सर्राफ ने रविवार को कहा कि ओएनजीसी और इसके साझेदार झारखंड के बोकारो से कोल-बेड मीथेन (सीबीएम) गैस के उत्पादन के लिए 823 करोड़ रुपये निवेश करेंगे।

सर्राफ ने यहां कंपनी की वार्षिक रपट 20150-16 जारी करते हुए कहा, ‘‘ओएनजीसी बोर्ड ने बोकारो सीबीएम ब्लॉक (बीके-सीबीएम-2001/1) के विकास का निर्णय ले लिया है।’’

ओएनजीसी बोकारो सीबीएम ब्लॉक बीके-सीबीएम-2001/1 का 80 फीसदी हिस्सेदारी के साथ संचालन करती है। बाकी 20 फीसदी हिस्सेदारी सरकारी स्वामित्व वाली कंपनी भारतीय तेल निगम (आईओसी) के पास है।

सर्राफ ने कहा, ‘‘इस परियोजना में 20 वर्षों के दौरान 4.068 अरब घन मीटर सीबीएम गैस का उत्पादन शामिल है, जिसके तहत शीर्ष उत्पादन नौ लाख मीट्रिक टन मानक घन मीटर प्रति दिन (एमएमएससीएमडी) होगा।’’

उन्होंने कहा, ‘‘इस परियोजना से 2017-18 के दौरान उत्पादन शुरू होने की उम्मीद है।’’

इस परियोजना के तहत 141 कुएं खोदे जाएंगे, और तीन उत्पादन इकाइयां स्थापित की जाएंगी।

कंपनी ओएनजीसी स्टार्ट-अप नामक पहल के हिस्से के रूप में स्टार्ट-अप्स के लिए प्रारंभिक पूंजी, हैंड-होल्डिंग, बाजार संपर्क संबंधी परामर्श सहित संपूर्ण सहयोग श्रृंखला मुहैया कराएगी।

सर्राफ ने कहा कि ओएनजीसी एक समर्पित वेबसाइट स्थापित कर रही है, जो इस पहल को आगे ले जाएगी।
 
उन्होंने कहा कि तेल एवं गैस क्षेत्र में स्टार्ट-अप के विकास के अनुरूप पारिस्थितिकी पैदा कर यह पहल युवा भारतीयों में उद्यमिता को बढ़ावा देगा। (आईएएनएस)