businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

ओएनजीसी का शुद्ध लाभ 12 फीसदी बढ़ा

Source : business.khaskhabar.com | May 27, 2016 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 ongc q4 net grows 12 percent on exceptional gain 39842नई दिल्ली। सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी तेल एवं प्राकृतिक गैस निगम (ओएनजीसी) ने गुरुवार को कहा कि गत वित्त वर्ष की चौथी तिमाही में उसका शुद्ध लाभ एक विशेष लाभ के बल पर साल-दर-साल आधार पर 12 फीसदी बढ़ा।

कंपनी द्वारा जारी बयान के मुताबिक आलोच्य अवधि में एकल आधार पर कंपनी का शुद्ध लाभ 4,416 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले समान अवधि में 3,935 करोड़ रुपये था।

कुल संचालन आय हालांकि 24 फीसदी घटकर 16,384.77 करोड़ रुपये रही, जो एक साल पहले समान अवधि में 21,647.49 करोड़ रुपये थी।

कंपनी ने कहा कि आलोच्य अवधि में उसकी अन्य आय चार गुनी बढक़र 3,392 करोड़ रुपये रही।

कंपनी के बोर्ड ने 2015-16 के लिए अपने पांच रुपये अंकित मूल्य वाले प्रत्येक शेयर पर 3.25 रुपये लाभांश देने की सिफारिश की है।

बयान के मुताबिक, ‘‘बोर्ड ने 65 फीसदी अंतिम लाभांश देने की सिफारिश की है। कंपनी ने इससे पहले बीते वर्ष में 105 फीसदी लाभांश घोषित किया था। इस तरह बीते वर्ष के लिए कुल लाभंश 170 फीसदी हो गया।’’

कंपनी ने कहा कि लगातार दूसरे वर्ष उसका कच्चा तेल उत्पादन बढ़ा। सामुद्रिक उत्पादन 1.619 करोड़ टन (2014-15) से 2.1 फीसदी बढक़र 1.654 करोड़ टन (2015-16) हो गया।

कंपनी ने कहा कि पूरे वित्त वर्ष 2015-16 के लिए शुद्ध लाभ 3,142.2 करोड़ रुपये के विशेष नुकसान की वजह से 9.8 फीसदी घटकर 16,003.7 करोड़ रुपये रहा।

पूरे वित्त वर्ष के लिए कंपनी की कुल आय भी 5.4 फीसदी घटकर 78,387.5 करोड़ रुपये रही।

बंबई स्टॉक एक्सचेंज में कंपनी के शेयर 3.09 फीसदी तेजी के साथ 216.70 रुपये पर बंद हुए।(IANS)