businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

वन प्लस वॉच में मिलेगा 110 वर्कआउट का सपोर्ट

Source : business.khaskhabar.com | Mar 22, 2021 | businesskhaskhabar.com Gadget News Rss Feeds
 oneplus watch to support more than 110 work out modes 472778बीजिंग। वनप्लस 23 मार्च को अपने नये फ्लैगशिप 9 सीरीज स्मार्टफोन के साथ अपनी पहली पीढ़ी की स्मार्टवॉच लांच कर रहा है। कंपनी के सीईओ पीट लाउ ने बताया कि इसमें वर्कआउट के 110 मोड से अधिक है। लाउ ने एक ट्वीट में कहा, "वन प्लस वॉच में 110 से अधिक मोड हैं। हैशटैगवनप्लसवॉच" इस ट्वीट के साथ उन्होंने एक एनीमेटेड वीडियो भी साझा किया, जिसमें वॉकिंग, स्वीमिंग, साईकिलिंग, रनिंग, क्रिकेट, बैडमिंटन, फ्री ट्रेनिंग और शूटिंग की झलक देखने को मिली। इस स्मार्टवॉच में स्नैपड्रैगन वेयर सिस्टम-ऑन-चिप देखने को मिल सकती है, संभावित रूप से स्नैपड्रैगन वेयर 4100 होगी।

यह स्मार्टवॉच फोन कॉल का उत्तर देने में भी सक्षम होगी, डिस्प्ले नोटिफिकेशन, कंट्रोल मीडिया प्लेबैक और साथ ही वनप्लस टीवी के लिए रिमोट का भी कार्य करेगी।

इस स्मार्टवॉच में ओएलईडी डिस्प्ले होगा जो बैटरी सेव करने मे सहायक होगा, इसमें कुछ खास हेल्थ और फिटनेस फीचर्स जैसे हार्ट रेट सेंटर, ब्लड आक्सीजन मॉनिटर और साफ्टवेयर पर आधारित फीचर्स जैसे स्लीप पैटर्न एनालिसिस, गोल्स-ओरिएंटेड एक्सरसाइज ट्रैकिंग होंगे।

कंपनी सीईओ ने कहा कि हमारी प्राथमिकता उपकरणों के लिए "फैशनेबल डिजाइन" प्रदान करना है जो उपयोगकर्ता के लिए सहज कनेक्टविटी और बेस्ट क्लास अनुभव प्रदान करते हैं।" (आईएएनएस)

[@ खुद को160बार कटवाया जहरीले सांपों से, क्यों!]


[@ यहां होती है चमगादडों की पूजा]


[@ सुनील दत्त के कारण मिला बॉलीवुड को मशहूर कॉमेडियन जॉनी लीवर]