बीजिंग। वनप्लस 23 मार्च को अपने नये फ्लैगशिप 9 सीरीज स्मार्टफोन के साथ अपनी पहली पीढ़ी की स्मार्टवॉच लांच कर रहा है। कंपनी के सीईओ पीट लाउ ने बताया कि इसमें वर्कआउट के 110 मोड से अधिक है। लाउ ने एक ट्वीट में कहा, "वन प्लस वॉच में 110 से अधिक मोड हैं। हैशटैगवनप्लसवॉच" इस ट्वीट के साथ उन्होंने एक एनीमेटेड वीडियो भी साझा किया, जिसमें वॉकिंग, स्वीमिंग, साईकिलिंग, रनिंग, क्रिकेट, बैडमिंटन, फ्री ट्रेनिंग और शूटिंग की झलक देखने को मिली। इस स्मार्टवॉच में स्नैपड्रैगन वेयर सिस्टम-ऑन-चिप देखने को मिल सकती है, संभावित रूप से स्नैपड्रैगन वेयर 4100 होगी।[@ खुद को160बार कटवाया जहरीले सांपों से, क्यों!]
[@ यहां होती है चमगादडों की पूजा]
[@ सुनील दत्त के कारण मिला बॉलीवुड को मशहूर कॉमेडियन जॉनी लीवर]