businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

एमोलेड डिस्प्ले, ऑक्सीमीटर सेंसर जैसी खूबियों से लैस है वनप्लस वॉच

Source : business.khaskhabar.com | Mar 24, 2021 | businesskhaskhabar.com Gadget News Rss Feeds
 oneplus watch comes with amoled display spo2 sensor 473071नई दिल्ली । चीनी फोन निर्माता वनप्लस ने वनप्लस 9 सीरीज के साथ अपनी पहली स्मार्टवॉच 'वनप्लस वॉच' लॉन्च कर दी है। लॉन्च ऑफर के तहत वनप्लस वॉच की कीमत 14,999 रुपये है।

यह 2.5 डी कव्र्ड ग्लास एमोलेड डिस्प्ले के साथ 46 एमएम राउंड डायल के साथ आता है।

कंपनी ने एक बयान में कहा, "कंपनी की पहली ग्लोबल वेयरेबल डिवाइस के रूप में, वनप्लस वॉच का उद्देश्य स्टाइलिश डिजाइन, सहज कनेक्शन, स्मार्ट फिटनेस ट्रैकिंग और अविश्वसनीय रूप से लंबी बैटरी लाइफ प्रदान कर वनप्लस उपयोगकर्ताओं के दैनिक डिजिटल जीवन में इंटीग्रेट करना है।"

इस स्मार्टवॉच के उपयोगकर्ता हैंड्स-फ्री कॉल, ऐप नोटिफिकेशन, फोन सेटिंग्स, और कंट्रोल कैमरा शटर जैसी खूबियों का लाभ उठा सकते हैं। वनप्लस फोन उपयोगकर्ताओं की जेन मोड और गैलरी तक सीधी पहुंच है।

वनप्लस वॉच की खास बात यह है कि यह वनप्लस टीवी के कंट्रोलर के रूप में भी काम करेगा। उपयोगकर्ता वॉच का उपयोग करके वॉल्यूम, ब्राउजर को नियंत्रित कर सकते हैं।

वनप्लस वॉच जॉगिंग, रनिंग, मैराथन, आउटडोर साइकिलिंग, इनडोर साइकिलिंग सहित 110 वर्कआउट मोड को सपोर्ट करता है।

घड़ी की अन्य विशेषताओं में ब्लड ऑक्सीजन सैचुरेशन की निगरानी, तनाव का पता लगाना, रैपिड हार्ट रेट अलर्ट आदि शामिल हैं।

स्मार्टवॉच चार सैटेलाइट पोजिशनिंग के साथ स्टैंडअलोन जीपीएस से भी लैस है। (आईएएनएस)

[@ मिताली ने कहा, 1999 में मुझे जब भारत के लिए खेलने का मौका मिला... ]


[@ हैल्दी सूप से पाएं परफेक्ट फिगर]


[@ शारीरिक शोषण का शिकार हुई थी ये एक्ट्रेस ]