businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

वनप्लस नॉर्ड 2 5जी में होगी नई एआई डायमेंसिटी चिप

Source : business.khaskhabar.com | July 08, 2021 | businesskhaskhabar.com Gadget News Rss Feeds
 oneplus nord 2 5g to have new ai dimensity chip 484034बेंगलुरू। ग्लोबल स्मार्टफोन ब्रांड वनप्लस ने बुधवार को ऐलान किया कि कंपनी ने डायमेंसिटी 1200-एआई के लिए चिप निर्माण कंपनी मीडियाटेक के साथ हाथ मिलाया है, जो अपकमिंग वनप्लस नॉर्ड 2 5जी में फीचर्ड होगा। चिपसेट की नई एआई क्षमताओं को उजागर करने और इसे स्टैंडर्ड डाइमेंसिटी 1200 से अलग करने के लिए वनप्लस और मीडियाटेक ने इसका नाम डाइमेंशन 1200-एआई चुना है।

वनप्लस के संस्थापक पीट लाउ ने एक बयान में कहा, "वनप्लस में हम दुनिया के साथ सबसे अच्छी तकनीक साझा करने के लिए प्रतिबद्ध हैं और वनप्लस नॉर्ड की श्रेणी अधिक किफायती कीमत के साथ इस मिशन की पुष्टि करती है।"

उन्होंने आगे कहा, "स्मार्टफोन के अनुभव को अधिक सुगम और फास्ट बनाना वनप्लस का मकसद है, जो इसे दूसरों से अलग बनाता है। हमें हमेशा नई तकनीक और तरीकों की तलाश रहती है, ताकि हमारे यूजर्स इन सभी चीजों का लाभ उठा सके।"

अपकमिंग वनप्लस नॉर्ड 2 5जी में एआई-समर्थित कई सारी चीजें होंगी जैसे कि बेहतरीन फोटोग्राफी के लिए एआई-असिस्टेड फोटोग्राफी, एटॉप रैकिंग यूजर के लिए डिस्प्ले इन्हैंसमेंट, गेमिंग के बेहतरीन अनुभव के लिए शानदार रिस्पॉन्स टाइम सहित कई सारी चीजें हैं। (आईएएनएस)


[@ यहां सिर्फ एक बच्ची के लिए रोज आती है ट्रेन ]


[@ व्यायाम से डर लगे तो कॉफी पीएं]


[@ हाईप्रोफाइल सेक्स रैकेट का भंडाफोड, एक्ट्रेस समेत 2 मॉडल्स अरेस्ट]