businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

ओला मनी वॉलेट रीचार्ज में 1500 फीसदी वृद्धि

Source : business.khaskhabar.com | Nov 10, 2016 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 ola money wallet recharge rise in 1500 percent 119655नई दिल्ली। प्रमुख कैब सेवा प्रदाता ओला के मोबाइल एप की डिजिटल भुगतान सेवा ‘ओला मनी’ के रिचार्ज में मंगलवार की शाम 8.30 बजे 500 और 1,000 रुपये के विमुद्रीकरण की घोषणा के बाद रात 12 बजे तक 1500 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई।

ओला ने बुधवार को एक वक्तव्य जारी कर कहा, ‘‘ओला काले धन एवं नकली नोटों पर अंकुश लगाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस ऐतिहासिक फैसले का स्वागत करती है तथा सुरक्षित एवं पारदर्शी भुगतान प्रणाली को पूरा समर्थन देती है।’’

वक्तव्य के अनुसार, ‘‘पिछले 12-15 घंटों में ओला मनी वॉलेट की तरफ लोगों का झुकाव तेजी से बढ़ा है और इस पर होने वाले रीचार्ज की मात्रा में 15 गुना बढ़ोतरी दर्ज की गई है। देश के कई छोटे शहरों और नगरों में जहां, नकद लेनदेन पर ही जोर रहता है वहां भी इसमें 30 गुना बढ़ोतरी दर्ज की गई है। इनमें नागपुर, चण्डीगढ़, भोपाल, लखनऊ, पटना, अहमदाबाद, कोयम्बटूर, जयुपर और इंदौर शामिल हैं।’’

ओला मनी के हेड पल्लव सिंह ने कहा, ‘‘पिछले 15 घंटों में ओला मनी रीचार्ज में 15 गुना से ज्यादा वृद्धि हुई है। ओला मनी न केवल परिवहन सुविधाओं के लिए बल्कि कई अन्य जरूरतों के लिए भी भुगतान का सबसे सुविधाजनक रूप रहा है।’’

ओला मनी को फूड, एंटरटेनमेंट, टिकट एवं टै्रवल, रिचार्ज एवं खरीददारी सहित 500 से अधिक ऑफलाईन एवं ऑनलाईन स्वीकार किया जाता है। हाल ही में ओला मनी ने प्रीपेड मेट्रो काड्र्स के रिचार्ज के लिए मुम्बई मेट्रो के साथ तथा ऑनलाईन टिकटों की बुकिंग के लिए राजस्थान राज्य सडक़ परिवहन निगम और आईआरसीटीसी के साथ भी साझेदारी की है।(आईएएनएस)