businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

ओला एप से बुक होगा ई-रिक्शा

Source : business.khaskhabar.com | Apr 06, 2016 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 ola launches online e rickshaws 26837नई दिल्ली। ऑनलाइन टैक्सी एप ‘ओला’ ने देश में ओला कैब के बाद ओला ई-रिक्शा सेवा शुरू की है। इसके तहत अब ओला ई-रिक्शा को एप के जरिए बुक किया जा सकेगा।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘स्टैंड अप इंडिया’ योजना के तहत ओला के ई-रिक्शा का औपचारिक ऐलान किया। स्वयं मोदी ने ओला एप से पहली ई-रिक्शा बुक कर इसका शुभारंभ किया। स्टैंड अप इंडिया का उद्देश्य उद्यमशीलता को बढ़ावा देना है।

 भारतीय माइक्रो क्रेडिट (बीएमसी) के साथ साझेदारी में कुल 5,100 ओला ई-रिक्शा शुरू की जाएगी। इन्हें शुरुआती दौर में दिल्ली, गुडग़ांव, नोएडा, फरीदाबाद और गाजियाबाद में चलाया जाएगा। हालांकि बाद में इन्हें देशभर के छोटे कस्बों और टियर-3 शहरों में इनकी संख्या बढ़ाई जाएगी।

दिल्ली में पहले चरण में 5,100 ई-रिक्शा को एप से जोड़ा जाएगा। इस रिक्शा में सफर करने पर आपको पहले 2 किलोमीटर के लिए 25 रुपये अदा करने होंगे।

देश की 60 से अधिक आबादी छोटे शहरों में बसती है। ओला ने अपनी ई-रिक्शा पहल से प्रौद्योगिकी के जरिए इन शहरों में यातायात में सुगमता लाने का प्रयास किया है। यह प्रौद्योगिकी चालकों और ग्राहकों यात्रियों दोनों के लिए सुविधाजनक है। अन्य विकल्पों के जरिए ई-रिक्शा अधिक किफायती और पर्यावरण के अनुकूल है।

इस अवसर पर ओला के मुख्य संचालक अधिकारी प्रणय जिवराज्का ने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्टैंड अप अभियान को सहयोग देना सम्मान की बात है, जिसका उद्देश्य प्रौद्योगिकी के जरिए हजारों ई-रिक्शा चालकों को सशक्त करना है।’’

अब छोटी दूरी की यात्रा के लिए ओला एप के जरिए ई-रिक्शा बुक किया जा सकता है। इसके लिए ओला एप में ई-रिक्शा का विकल्प भी जुड़ गया है।(IANS)