businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

ओला ने 50 से अधिक शहरों के लिए पेश किया ‘वन-वे ट्रिप फेयर’

Source : business.khaskhabar.com | Dec 28, 2016 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 ola for more than 50 cities have introduced a one way trip fair 147898नई दिल्ली। परिवहन मोबाइल एप ओला ने मंगलवार को दिल्ली-एनसीआर से 50 से अधिक शहरों तक इंटरसिटी यात्रा के लिए अपने स्मार्ट समाधान ओला आउटस्टेशन पर ‘वन वे ट्रिप फेयर’ (एक तरफ की यात्रा का ही किराया देकर वाहन की बुकिंग कराना) की शुरुआत की घोषणा की। इसके साथ ओला आउटस्टेशन एकमात्र इंटरसिटी परिवहन समाधान बन गया है जो वन-वे ट्रिप फेयर पर दिल्ली एनसीआर से 50 से अधिक गंतव्यों के लिए यात्रा की सुविधा उपलब्ध करा रहा है। हाल ही में लांच किए गए ओला आउटस्टेशन को और अधिक सुविधाजनक और लागत-प्रभावी बनाने के लिए पेश किए गए ‘वन-वे’ किराए के द्वारा उपभोक्ता कम किराए पर एक तरफ की ही बुकिंग का लाभ उठा सकेंगे।
 
ओला आउटस्टेशन दिल्ली-एनसीआर से सबसे लोकप्रिय पर्यटन स्थलों जैसे आगरा, चंडीगढ़, जयपुर, देहरादून के साथ ही लोकप्रिय तीर्थस्थलों जैसे मथुरा, हरिद्वार और कुरुक्षेत्र व मुख्य ओद्यौगिक स्थानों जैसे मेरठ, सोनीपत, भिवाड़ी एवं बावल आदि के लिए वन वे ट्रिप फेयर राइड की सुविधा उपलब्ध करा रहा है। ‘वन-वे फेयर’ का इस्तेमाल करते हुए दिल्ली से इंटरसिटी यात्रा करने वाले यात्री मात्र 11 रुपये प्रति किलोमीटर के शुरुआती किराए के साथ जयपुर, चंडीगढ़, आगरा, देहरादून, हरिद्वार जैसे शहरों की यात्रा कर सकते हैं।
 
ओला नॉर्थ के बिजनेस हेड दीप सिंह ने कहा, दिल्ली से इंटरसिटी यात्रा करने वाले यात्रियों को अक्सर कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है, क्योंकि देश में इंटरसिटी यात्रा व्यवस्थित नहीं है। उपभोक्ताओं के पास परिवहन के किफायती एवं भरोसेमंद साधन उपलब्ध नहीं है। इन सब के बीच आउटस्टेशन जहां किफायती एवं भरोसेमंद है, वहीं ‘वन-वे’ किराया इसे और अधिक प्रभावी बनाता है। उन्होंने कहा, ओला आउटस्टेशन को आप एडवांस में भी बुक कर सकते हैं और अगर अचानक कहीं जाने का प्रोग्राम बन जाए तो भी यह आपके लिए एक भरोसेमंद विकल्प है।
 (आईएएनएस)