ओला कैब ऑपरेटरों के लिए नया मोबाइल एप
Source : business.khaskhabar.com | Jun 04, 2016 | 

मुंबई। टैक्सी एप ओला ने शुक्रवार को नया ‘ओला ऑपरेटर’ एप लांच किया। इसे उन उद्यमियों के लिए तैयार किया गया है, जो ओला प्लेटफार्म पर अपनी कारें खुद चलाते हैं या ड्राइवर से चलवाते हैं।
ओला ने एक बयान जारी कर कहा कि इस एप की मदद से एक अकेले वाहन से लेकर वाहनों के विशाल बेड़ा चलवाने वाले ऑपरेटर मात्र एक बटन दबाकर वास्तविक समय-आधारित टंै्रकिंग एवं प्रदर्शन के जरिए कुशलतापूर्वक प्रबंधन कर सकते हैं।
ओला एप के मुंबई में ऑपरेटर अनिल शिंदे ने बताया, ‘‘बतौर ऑपरेटर ओला से जुड़े हुए मुझे 2 वर्ष से अधिक हो चुके हैं और अभी इस प्लेटफॉर्म पर मेरे पास 5 कारें हैं। मैं उन चंद सौभाग्यशालीऑपरेटर्स में से एक रहा हूं, जिसने अभी एक हफ्ते के लिए इस एप के बीटा संस्करण का इस्तेमाल किया है। मैं भरोसे के साथ कह सकता हूं कि इस तकनीक की मदद से मैं शीघ्र ही अपनी कारों का विशाल बेड़ा तैयार कर सकूंगा। इसमें वह सभी जानकारियां मौजूद हैं, जो रियल टाईम आधार पर मेरे लिए जरूरी होती हैं और यह मेरे स्मार्टफोन पर मेरे सभी ड्राइवरों और कारों की स्थिति के बारे में जानकारी उपलब्ध कराता है। मैं कभी भी अपने बेड़े की भुगतान राशि एवं प्रदर्शन का ब्यौरा देख सकता हूं।’’
ओला के वरिष्ठ निदेशक (उत्पाद) सुनील टुटेजा ने कहा, ‘‘एक अरब भारतीयों के लिए आवागमन सुविधा उपलब्ध कराने के हमारे मिशन में उद्यमियों की प्रमुख भूमिका है। ऐसे हजारों ड्राइवर पार्टनर्स जिनके पास हमारे साथ जुड़ते समय मात्र एक कार थी, वे अब आगे बढ़ कर ऑपरेटर बन चुके हैं और अब उनके पास अनेक कारें हो गई हैं। इस एप से उन्हें अपने कारों के प्रबंधन में काफी सुविधा होगी।’’ (IANS)