businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

पानी के नीचे पाइपलाइन में क्रेक के बाद तमिलनाडु तट पर तेल रिसाव

Source : business.khaskhabar.com | Mar 04, 2023 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 oil spills off tamil nadu coast after crack in underwater pipeline 546414

चेन्नई। नागापट्टिनम के पास तमिलनाडु तट से दूर समुद्र में तेल रिसाव की सूचना मिली है। सूत्रों ने दावा किया कि चेन्नई पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन (सीपीसीएल) से संबंधित अंडरसी पाइपलाइन फटने के बाद तेल रिसाव हुआ। सीपीसीएल के अधिकारियों के मुताबिक, संभवत: किसी नाव के टकराने के बाद पाइपलाइन में क्रेक आया होगा। पाइपलाइन में क्रेक पट्टिनमचेरी के पास गुरुवार रात को हुआ, जिसे शुक्रवार सुबह स्थानीय मछुआरों ने देखा और अधिकारियों के संज्ञान में लाया।

2003 में चिदंबरनार जेटी से नरीमनम में सीपीसीएल रिफाइनरी तक समुद्र में पानी के नीचे की पाइपलाइन बिछाई गई थी। जबकि सीपीसीएल और ओएनजीसी के अधिकारी स्थिति का मूल्यांकन करने और उपचारात्मक कार्रवाई करने के लिए तुरंत मौके पर पहुंचे, भारतीय तट रक्षक ने नागपट्टिनम क्षेत्र में दो गश्ती जहाजों को तैनात किया और तेल रिसाव के प्रसार का अनुमान लगाने के लिए हवाई सर्वेक्षण किया।

सीपीसीएल के अधिकारियों ने कहा कि क्रेक की पहचान कर ली गई है और पाइपलाइन को बदलने के प्रयास जारी हैं।
--आईएएनएस

[@ म्यांमार में खाते हैं खाना और सोते हैं भारत में!]


[@ हरिद्वार में है भटके हुए देवता का मंदिर]


[@ शिमला मिर्च के सेहतभरे लाभ]