कच्चे तेल का उत्पादन घटने पर बनी सहमति, तेल कीमतें बढ़ीं
Source : business.khaskhabar.com | Dec 13, 2016 | 

न्यूयॉर्क। पेट्रोलियम निर्यातक देशों (ओपेक) के संगठन से बाहर के उत्पादकों के बीच तेल उत्पादन में कटौती पर सहमति बनने पर सोमवार को तेल की कीमतें बढ़ गईं।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, रूस के नेतृत्व में गैर ओपेक देेशों के बीच शनिवार को कच्चे तेल की उत्पादन क्षमता प्रतिदिन 558,000 बैरल तक घटाने पर सहमति बनी। साल 2001 के बाद यह पहली बार है जब ओपेक और उसके कुछ प्रतिद्वंद्वियों के बीच संयुक्त रूप से उत्पादन घटाने पर समझौता हुआ है।
विश्लेषकों का कहना है कि बाजार में अगले साल तक कच्चे तेल की अंडर सप्लाई हो सकती है। तेल की कीमतें 53 डॉलर से 57 डॉलर के दायरे में रहेंगी।
(आईएएनएस)