businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

ओब्सिडियन की भारत में सुपर-कंप्यूटर नेटवर्क स्थापित करने की योजना

Source : business.khaskhabar.com | Feb 06, 2015 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 obsidian plans to establish super computer business in indiaसिंगापुर। कनाडा की कंपनी ओब्सिडियन स्ट्रेटेजिक्स भारत समेत एशियाई बाजारों में सुपर-कंप्यूटर कारोबार नेटवर्क स्थापित करने के लिए प्रौद्योगिकी कंपनियों के साथ वार्ता कर रही है। ओब्सिडियन स्ट्रेटेजिक्स के मुख्य कार्यकारी बिल हैलिना ने कहा, "उपयुक्त समूहों से बातचीत हो रही है जिनके पास क्षमता और प्रौद्योगिकी है।"

हैलिना ने कहा, "भारत, चीन और ऑस्ट्रेलिया जैसे बाजारों में हमारी कंपनी का कारोबार बढने के साथ ही इन बाजारों में हमारे उत्पादों का उपयोग बढेगा और वहां हमें विनिर्माण का मौका मिलेगा।" ओब्सिडियन के पास सुपर कंप्यूटर आधारित प्रौद्योगिकी है जिसके लिए हार्डवेयर और साफ्टवेयर वह अमेरिका और कनाडा में बनाती है।

हैलिना ने कहा, "हम अनुबंध विनिर्माताओं के साथ काम करते हैं और सुनिश्चित करना चाहते हैं कि विनिर्माण की गुणवत्ता हमारे संतोष के स्तर पर हो।" उन्होंने कहा, "हम स्थानीय अर्थव्यवस्था के साथ ऎसे क्षेत्र में रोजगार सृजन करने में मदद करेंगे जो पहले से परिचालन में है और इसकी वृद्धि में मदद करेंगे।" समूह के एक अन्य प्रमुख अधिकारी डेविड साउथवेल ने कहा, "हम अन्य बाजारों की तलाश की प्रक्रिया में भी हैं।"