businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

NTPC ने 263.95 अरब यूनिट बिजली का उत्पादन किया

Source : business.khaskhabar.com | Mar 18, 2017 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 ntpc posts record annual power generation at 264 bn units 185497नई दिल्ली। मौजूदा वर्ष में एनटीपीसी समूह ने अब तक का सबसे ज्यादा 263.95 अरब यूनिट बिजली का उत्पादन किया है जो पिछले वर्ष के सर्वश्रेष्ठ उत्पादन 263.42 अरब यूनिट से अधिक है। इस तरह इस वर्ष एनटीपीसी ने पिछले वर्ष की तुलना में 4.71 प्रतिशत वृद्धि दर्ज की।

एनटीपीसी की कुल स्थापित क्षमता 48,188 मेगावाट है, जिसमें 19 कोयला आधारित, 7 गैस आधारित, 10 सौर ऊर्जा आधारित और 1 पन बिजली संयंत्र शामिल हैं। इनके अलावा 9 सहायक/संयुक्त उपक्रम वाले बिजली घर भी मौजूद हैं।

उल्लेखनीय है कि एनटीपीसी की पहली कोयला इकाई हजारीबाग के पकरी-बड़वाडीह में साल 2016 के दिसंबर में चालू हुई थी और कंपनी की पहली पवन ऊर्जा परियोजना गुजरात में शुरू हुई थी। एनटीपीसी ने अभी हाल ही में देश के सबसे बड़े 100 केडब्ल्यूपी फ्लोटिंग सोलर पीवी संयंत्र केरल में लगाया है।  (आईएएनएस)

[@ नाैकरी मिलेगी पक्‍की, अगर मंदिर में चढाओगे इतने फल ]


[@ कमाल के उपाय वजन कंट्रोल करने के...]


[@ ज्यादा पढ़ी लिखी नहीं है, तो ये कोर्स संवारेंगे आपकी जिंदगी!]