businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

एनटीपीसी का शुद्ध मुनाफा 7.5 फीसदी गिरा

Source : business.khaskhabar.com | Feb 09, 2017 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 ntpc net profit fell 75 percent 169728नई दिल्ली। सरकारी विद्युत उत्पादन कंपनी राष्ट्रीय ताप विद्युत निगम (एनटीपीसी) के मुनाफे में दिसंबर में खत्म हुई चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही के दौरान 7.5 फीसदी की गिरावट देखी गई, जिसका मुख्य कारण कर खर्च और खर्च में वृद्धि है।

एनटीपीसी ने नियामकीय रपट में कहा कि 31 दिसंबर, 2016 को समाप्त तिमाही के दौरान उनका मुनाफा घटकर 2,468.72 करोड़ रुपये हो गया, जबकि एक साल पहले समान अवधि में यह 2,668.77 करोड़ रुपये था।

समीक्षाधीन अवधि में कंपनी के अनुभाग राजस्व में सालाना आधार पर 10.9 फीसदी तेजी देखी गई और यह 19,649.09 करोड़ रुपये रहा।

समीक्षाधीन तिमाही में कंपनी की अन्य आय बढक़र 250.17 करोड़ रुपये हो गई, जोकि एक साल पहले की समान अवधि से 4.7 फीसदी अधिक है। वहीं, इस दौरान कंपनी के अन्य खर्चों में पिछले साल की तुलना में एक फीसदी की गिरावट देखी गई और यह 1,220.58 करोड़ रुपये रही।

कंपनी ने बम्बई स्टॉक एक्सचेंज को बताया कि निदेशकों के बोर्ड ने बुधवार की बैठक में वित्त वर्ष 2016-17 के लिए कंपनी के शेयरधारकों को 10 रुपये के फेसवैल्यू पर अंतरिम लाभांश के तौर पर 26.10 फीसदी (2.61 रुपये प्रति शेयर) देने का फैसला किया है। (आईएएनएस)

[@ इस मंदिर में सोने से गर्भवती हो जाती है महिलाएं!]


[@ लकवे के मरीज यहां से जाते है ठीक होके ]


[@ लड़की ने शराब के नशे में बीच सड़क किया हंगामा]