NTPC ने अतिरिक्त बिजली इंडियन एनर्जी एक्सचेंज में बेची
Source : business.khaskhabar.com | Jun 14, 2016 | 

नई दिल्ली। सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी एनटीपीसी ने अपने चार बिजली घरों की अतिरिक्त बिजली का इंडियन एनर्जी एक्सचेंज (आईईएक्स) में विनिमय किया है। केंद्र सरकार की किसी भी कंपनी के लिए यह इस तरह का पहला वाकया है।
बयान में कहा गया है, ‘‘सार्वजनिक क्षेत्र की महारत्न कंपनी एनटीपीसी ने विंध्याचल, उंचाहार, रिहंद और दादरी पॉवर के अपने चार प्रमुख ताप बिजली घरों की अप्रार्थित अतिरिक्त (यूआरएस) बिजली का आईएएक्स में विनिमय किया है।’’
अप्रार्थित बिजली के उपयोग के लिए सरकार ने जनवरी में नेशनल टैरिफ नीति में संशोधन किया था। इस संशोधन के जरिए केंद्रीय बिजली उत्पादक कंपनियों को अप्रार्थित अतिरिक्त बिजली के विनिमय की अनुमति दी गई है।
एनटीपीसी की स्थापित बिजली उत्पादन क्षमता अभी 47 हजार मेगावाट से अधिक है।(IANS)