businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

अब ओला ऐप पर पाएं लेनोवो वाईब के5 का अनूठा अनुभव

Source : business.khaskhabar.com | Aug 02, 2016 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 now get unique experience of lenovo vibe k5 on ola app 64580नई दिल्ली। भारत के सबसे बड़े ई-कॉमर्स मार्केटप्लेस फ्लिपकार्ट ने परिवहन के लिए देश के अग्रणी मोबाइल ऐप ओला के साथ विशेष साझेदारी का ऐलान किया है। इसके तहत उपभोक्ता लेनोवो वाईब के5 नोट को फ्लिपकार्ट पर खरीदने से पहले सीधे ओला ऐप से इसका अनुभव प्राप्त कर सकेंगे।

ऐसा पहली बार हुआ है कि एक स्मार्टफोन को ऑन-डिमांड प्लेटफॉर्म के माध्यम से पूर्वावलोकन के लिए उपलब्ध कराया जाएगा जो ओला प्राइम कैब की बुकिंग के लिए रिक्वेस्ट भेजने के 3-4 मिनटों के भीतर उपभोक्ता के लिए उपलब्ध होगा।

इसे 1 अगस्त से पांच शहरों मुंबई, दिल्ली, चेन्नई, बैंगलोर और पुणे में रोल आउट किया गया। 1 और 2 अगस्त को ओला प्राइम की राईड बुक करने वाले उपभोक्ता 3 अगस्त को तथा 3 और 4 अगस्त को ओला प्राइम की राईड बुक करने वाले उपभोक्ता 5 एवं 6 अगस्त को ओला ऐप पर एक नई कैटेगरी ‘वीआर-राईड’ से लाभान्वित हो सकेंगे।

इस विशेष साझेदारी के द्वारा ओला प्राइम के उपभोक्ता लेनोवो वाईब के5 नोट और इसके एैंटवीआर हैडसैट का अनुभव प्राप्त कर सकेंगे।

इस मौके पर अपने विचार अभिव्यक्त करते हुए फ्लिपकार्ट मोबाइल्स के वीपी अजय यादव ने कहा, ‘‘उपभोक्ताओं को उत्कृष्ट सेवाओं का अनुभव प्रदान करने के लिए हमने ओला के साथ साझेदारी की है, जिसके द्वारा हम उपभोक्ताओं को लेनोवो के5 नोट का अनूठा अनुभव प्रदान करेंगे।’’

ओला में सीएमओ एवं हैड ऑफ कैटेगरीज रघुवेश स्वरूप ने कहा, ‘‘ओला के उपभोक्ता लेनोवो के5 नोट के फ्लिपकार्ट पर आने से पहले ही फोन को देखने और इसका अवलोकन करने का मौका प्राप्त कर सकेंगे।’’

लेनोवो के 5 नोट के लांच की तारीख 4 अगस्त है और यह केवल फ्लिपकार्ट पर बिक्री के लिए तथा ओला ऐप पर पूर्वावलोकन के लिए उपलब्ध होगा। तो ओला ऐप पर टैप करिए और सबसे पहले लेनोवो वाईब के5 नोट को देखने का मौका पाइए।
(आईएएनएस)