businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

भारत में नोटबंदी, अमेरिका और चीन की चांदी!

Source : business.khaskhabar.com | Nov 23, 2016 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 notbandi in india the us and chinas silver! 127529नई दिल्ली। नोटबंदी के बाद से नगदी की किल्लत के साथ ही देशभर में ऑनलाइन शॉपिंग और ट्रांजैक्शन में काफी इजाफा हुआ है। इससे जहां भारतीय बैंकों और ट्रेडर्स को फायदा हो रहा है, वहीं कई दूसरे देशों को भी इससे फायदा हो रहा है। विशेषज्ञों का कहना है कि इस फैसले से कुछ देशों को सीधे या परोक्ष तौर पर फायदा हो सकता है।
विशेषज्ञों का कहना है कि मोदी सरकार के पुराने 500 और 1000 के नोट को बंद करने के फैसले से चीन, अमेरिका, जापान, डेनमार्क समेत कई देशों को फायदा होगा। खासतौर पर उन लोगों को जो ऑनलाइन शॉपिंग और ट्रांजैक्शन के लिए किसी न किसी तरह जरिया बन रहे हैं।
चीन को कैसे होगा फायदा
देश के 2 लाख एटीएम में से सिर्फ 22,500 ही नए नोट दे पा रहे हैं। एटीएम में सॉफ्टवेयर और ट्रे आदि बदलने की जरूरत है। इन मशीनों में जो नए पाट्र्स लगाए जाने हैं वे चीन से ही खरीदा जाना है। बैंक के एक वरिष्ठ अधिकारी ने इसकी पुष्टि भी की और बताया कि चीन से इनकी खरीद हो चुकी है और पाट्र्स भारत लाए जा रहे हैं। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया अध्यक्ष  अरुंधति भट्टाचार्य ने एक मीडिया संस्थान को बातचीत में यह भी बताया था कि मैग्नेटिक और हार्डवेयर, जिसे मैग्नेटिक स्पेसर और वेज के नाम से जाना जाता है, स्टॉक में नहीं है। जब ये आ जाएंगे तो सभी एटीएम काम करने लगेंगे।