businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

‘गलत’ जानकारी के आधार पर कंटेंट नहीं हटाते : फेसबुक

Source : business.khaskhabar.com | Dec 30, 2018 | businesskhaskhabar.com Gadget News Rss Feeds
 not moderating content based on inaccurate information facebook 360027सैन फ्रांसिस्को। फेसबुक ने उन मीडिया रिपोर्टों को खारिज किया है, जिसमें बताया गया था कि फेसबुक के कंटेंट मॉडरेटर यह तय करने के लिए कि इसके प्लेटफार्म पर कौन से कंटेट को रखना चाहिए और कौन से कंटेट को हटाना चाहिए, गलत और अव्यवस्थित सूचनाओं पर भरोसा करते हैं।

द न्यूयार्क टाइम्स की रिपोर्ट में कंपनी पर आरोप लगाया गया था कि फेसबुक अपने प्लेटफार्म पर से पोस्ट को हटाने के लिए चलताऊ ढंग से काम करती है।

इस पर सोशल मीडिया नेटवर्क ने शनिवार को कहा कि कंटेट मॉडरेशन को लेकर बहस तथ्यों के आधार पर होनी चाहिए, ना कि गलत चित्रण किया जाना चाहिए।

द टाइम्स की रिपोर्ट में गुरुवार को कहा गया थी कि फेसबुक के मॉडरेटर्स को दिशा निर्देश देने के दस्तावेज 1,400 से ज्यादा पन्नों के हैं, जिसमें कई गलतियां हैं और पुरानी जानकारियां शामिल हैं।

फेसबुक ने इसके जवाब में कहा, ‘‘द टाइम्स ने सही कहा है कि हम लगातार अपनी नीतियों को दुनिया भर की बदलती सांस्कृतिक और भाषाई मानदंडों के हिसाब से अपडेट करते हैं, लेकिन जो तदर्थ प्रक्रिया अपनाने की बात कही गई है, वह पूरी तरह से गलत है।’’
(आईएएनएस)

[@ चाहिए अच्छी नौकरी तोCV बनाते वक़्त इन बातो का ध्यान जरुर रखें….]


[@ गर्भवति बकरी से 8 लोगों ने किया गैंगरेप, मौत के बाद पुलिस से की शिकायत]


[@ जानिए, कौनसी है देश की सबसे महंगी मोटरसाइकिलें]