businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

भारत में पहली स्मार्टवॉच लॉन्च करने के लिए वियरेबल मार्किट में नॉर्ड की एंट्री

Source : business.khaskhabar.com | Sep 19, 2022 | businesskhaskhabar.com Gadget News Rss Feeds
 nord foraying into wearable segment with 1st smartwatch 525909बेंगलुरु । वैश्विक स्मार्टफोन ब्रांड नॉर्ड ने सोमवार को स्मार्टवॉच सेगमेंट में प्रवेश करने की घोषणा की और जल्द ही भारत में अपना पहला पहनने योग्य डिवाइस लॉन्च करेगा।

उद्योग के सूत्रों के अनुसार, भारत में नॉर्ड स्मार्टवॉच को अक्टूबर के पहले सप्ताह में लॉन्च किए जाने की संभावना है।

कंपनी ने एक बयान में कहा, "नॉर्ड वॉच वियरेबल सेगमेंट में वनप्लस नॉर्ड की पकड़ को मजबूत करेगी और इसका उद्देश्य सिग्नेचर तकनीक को व्यापक दर्शकों तक पहुंचाना है।"

नॉर्ड ने पहले नॉर्ड बड्स, नॉर्ड बड्स सीई और नॉर्ड वायर्ड इयरफोन के लॉन्च के साथ एंट्री-लेवल हियरेबल सेगमेंट में प्रवेश किया था।

स्मार्टवॉच श्रेणी में नॉर्ड का प्रवेश ऐसे समय में हुआ है जब 6.3 मिलियन यूनिट के शिपमेंट के साथ, वैश्विक पहनने योग्य बैंड बाजार में भारत की हिस्सेदारी 2022 की दूसरी तिमाही में 15 प्रतिशत तक पहुंच गई, जो अब तक का सबसे अधिक है।

मार्केट रिसर्च फर्म कैनालिस के मुताबिक, जहां भारत कुल वियरेबल बैंड शिपमेंट के मामले में चीन और अमेरिका के बाद तीसरे स्थान पर रहा, वहीं पहली बार इसकी हिस्सेदारी 15 फीसदी तक पहुंच गई।

--आईएएनएस

[@ लियोनेल मेसी फुटबाल जगत के 5वें बादशाह: पूर्व स्ट्राइकर क्रेस्पो]


[@ लेडी गागा को लोग पहचान नहीं पाए]


[@ अधेड़ ने कर्ज लेकर की दूसरी शादी, पत्नी गहने लेकर फुर्र ]