नोकिया ने भारत में लॉन्च किया नया स्मार्टफोन 'जी21'
Source : business.khaskhabar.com | Apr 26, 2022 | 

नई दिल्ली। एचएमडी ग्लोबल ने मंगलवार को भारत के बाजार में लगभग 3 दिन की बैटरी लाइफ वाला 'नोकिया जी21' स्मार्टफोन लॉन्च किया। स्मार्टफोन दो वेरिएंट में उपलब्ध है। कंपनी ने एक बयान में कहा कि 4/64 जीबी वेरिएंट 12,999 रुपये में और 6/128 जीबी वेरिएंट 14,999 रुपये में उपलब्ध होगा।
एचएमडी ग्लोबल के उपाध्यक्ष सनमीत सिंह कोचर ने कहा, "नोकिया जी-सीरीज हमारी मिड-रेंज स्मार्टफोन सीरीज है, जिसमें स्टाइलिश नॉर्डिक डिजाइन हैं, जो अधिक से अधिक लोगों को प्रीमियम स्मार्टफोन अनुभव प्रदान करते हैं।"
सार्थक विशेषताओं के साथ, यह आपकी कम बैटरी की चिंता को कम करेगा और साथ ही सुरक्षा चिंताओं का भी ध्यान रखा गया है। उन्होंने कहा कि 'नोकिया जी21 उन लोगों के लिए बनाया गया है जो क्रिएट करना पसंद करते हैं।'
स्पेसिफिकेशन्स के संदर्भ में, डिवाइस 6.5-इंच एचडी प्लस डिस्प्ले के साथ आता है जिसमें 90 हट्र्ज रिफ्रेश रेट है।
स्मार्टफोन में 50 एमपी प्राइमरी सेंसर, 2 एमपी मैक्रो शूटर और 2 एमपी डेप्थ सेंसर के साथ ट्रिपल कैमरा सेटअप है। यह 8 एमपी के फ्रंट कैमरे से भी लैस है।
डिवाइस एंड्रॉइड 12 के लिए तैयार है और इसे दो साल का एंड्रॉइड ओएस अपग्रेड मिलेगा, यह एक ऑक्टा-कोर यूनिसोक टी606 चिप द्वारा संचालित है।
नोकिया जी21 के साथ, कंपनी ने दो नए फीचर फोन- नोकिया 105 और नोकिया 105 प्लस और दो नए ऑडियो एक्सेसरीज, नोकिया कमफर्ट एयरबड्स और नोकिया गो एयरबड्स प्लस लॉन्च किए।
--आईएएनएस
[@ सुनील दत्त के कारण मिला बॉलीवुड को मशहूर कॉमेडियन जॉनी लीवर]
[@ अरे वाह...बकरी के बच्चे के साथ योगा:देखें PIX]
[@ कोमा से बाहर आते ही बोलने लगा दूसरे देश की भाषा]