businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

नोकिया ने भारत में मिड रेंज में 'सी30' को किया लॉन्च, शुरूआती कीमत 10,999 रुपये

Source : business.khaskhabar.com | Oct 21, 2021 | businesskhaskhabar.com Gadget News Rss Feeds
 nokia launches c30 in india starting at rs 10999 494295नई दिल्ली। स्मार्टफोन के अपने लोकप्रिय सी-सीरीज पोर्टफोलियो को मजबूत करने के लिए, नोकिया एचएमडी ग्लोबल ने गुरुवार को बजट के अनुकूल नोकिया सी30 को दो स्टोरेज वेरिएंट में पेश किया।

नोकिया सी30 प्रमुख ऑफलाइन रिटेल स्टोर, ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म और नोकिया डॉट कोम पर 3जीबी रैम प्लस 32जीबी स्टोरेज और 4जीबी प्लस 64जीबी में क्रमश: 10,999 रुपये और 11,999 रुपये में आता है। इसे दो कलर ऑप्शन हरे और सफेद में पेश किया है।

एचएमडी ग्लोबल के उपाध्यक्ष सनमीत सिंह कोचर ने कहा, "नया नोकिया सी30 हमारी सी-सीरीज रेंज में सबसे शक्तिशाली अतिरिक्त है, और यह इस रेंज का प्रतीक है। यह एक सुलभ मूल्य बिंदु पर एक समग्र स्मार्टफोन अनुभव है।"

कोचर ने कहा, "नोकिया सी30 लोगों की मांग को पूरा करेगा- बड़ी स्क्रीन, हमारी सिग्नेचर सुरक्षा और टिकाऊपन और एक सुलभ मूल्य बिंदु के बीच अधिक अच्छा है।"

स्मार्टफोन में 6.82 इंच का एचडी प्लस डिस्प्ले और 6,000 एमएएच की बैटरी है जिससे एक बार चार्ज करने पर तीन दिन तक चल सकता है। इसमें 13एमपी का डुअल कैमरा सपोर्ट दिया गया है।

जो यूजर्स जियो एक्सक्लूसिव ऑफर का लाभ उठाने का विकल्प चुनते हैं, उन्हें सर्वोत्तम खरीद मूल्य पर 10 प्रतिशत या अधिकतम 1,000 रुपये का तत्काल मूल्य समर्थन मिलेगा, और उन्हें क्रमश: 3जीबी और 4जीबी वर्जन के लिए 9,999 रुपये और 10999 रुपये देना होगा।  (आईएएनएस)

[@ ब्रेट ली ने इस क्रिकेटर को बताया भारतीय गेंदबाजी का भविष्य]


[@ ब्वॉयफ्रेंड के लिए क्या बोल गई ये हसीना]


[@ खुद को160बार कटवाया जहरीले सांपों से, क्यों!]