अमेजन का साझेदार बना नोबल स्कीओडो टीवी
Source : business.khaskhabar.com | Jun 16, 2016 | 

नई दिल्ली। टेलीविजन ब्रांड नोबल स्कीओडो ने भारत के अग्रणी ई-कॉमर्स बाजार
‘अमेजन डॉट इन’ से रणनीतिक साझेदारी की है। इस साझेदारी के तहत इस ब्रांड
के सभी टीवी उत्पाद इस माह से ‘अमेजन डॉट इन’ पर उपलब्ध होंगे। नोबल
स्कीओडो टेलीविजन श्रृंखला में स्मार्ट टीवी, अल्ट्रा एचडी टीवी, बड़े आकार
वाले एलईडी टीवी और फुल एचडी एलईडी टीवी शामिल हैं। इसके साथ ही ब्रांड की
‘वाशिंग मशीन’, ‘प्रोजेक्टर्स’ और ‘एयर कूलर्स’ भी बाजार में उतारने की
योजना है।
‘अमेजन डॉट इन’ के साथ साझेदारी की घोषणा करते हुए नोबल
स्कीओडी टीवी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी शरन मेनी ने कहा, ‘‘हम इस
ई-कॉमर्स कंपनी के साथ अपनी साझेदारी की घोषणा करके काफी खुश और उत्साहित
हैं। इससे हमें योजना के तहत अपने उत्पादों के प्रचार में मदद मिलेगी।’’
अमेजन
इंडिया के ‘केटेग्री लीडर सीई’ अरुण श्रीनिवासन ने कहा कि उनकी कंपनी देश
भर में नए नोबल स्कीओडो टेलीविजन की श्रृंखला की पेशकश अपने ग्राहकों के
सामने रखकर काफी खुश है।
(आईएएनएस)