businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

किराए में कमी किए जाने की संभावना नहीं : सिन्हा

Source : business.khaskhabar.com | Feb 07, 2015 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 no proposal for hike in rail fares at present :manoj sinhaलखनऊ। संसद में रेल बजट पेश किए जाने से पूर्व रेल राज्यमंत्री मनोज सिन्हा ने शनिवार को कहा कि रेल किराए में बढोतरी करने का फिलहाल कोई प्रस्ताव नहीं है। यहां लखनऊ-काठगोदाम एक्सप्रेस को हरी झंडी देकर रवाना करने के लिए आयोजित समारोह से अलग उन्होंने कहा कि रेल बजट पर पहले से चर्चा करना ठीक नहीं है।

उन्होंने कहा, "रेल बजट पर संसद में चर्चा की जाएगी। इस पर पहले ही चर्चा करना सही नहीं है।" एक सवाल के जवाब में उन्होंने संवाददाताओं को बताया, "रेल किराए में बढोतरी करने का फिलहाल कोई प्रस्ताव नहीं है।" यह पूछे जाने पर कि रेल बजट में लखनऊ के लिए क्या तोहफा हो सकता है, सिन्हा ने कहा, "बजट में लखनऊ के लिए काफी कुछ होगा, लेकिन इन चीजों का पहले ही खुलासा करना ठीक नहीं होगा।" सिन्हा उत्तर प्रदेश के गाजीपुर से लोकसभा सदस्य हैं।

रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने हाल ही में कहा था कि भले ही डीजल की कीमतें नीचे आई हैं, यात्री किराए में कमी किए जाने की संभावना नहीं है। उन्होंने कहा था, "रेलवे यात्री परिवहन लागत का केवल 50 प्रतिशत ही वसूल पाती है। यात्रियों को किराए में पहले से ही काफी रियायत उपलब्ध कराई जा रही है। रेल सेवाओं को आधुनिक करना होगा जिससे लोगों की उम्मीदें पूरी की जा सकें। नेटवर्क का भी विस्तार किए जाने की जरूरत है।"