businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

बैंक अकाउंट में मिनिमम बैलेंस नही होने पर भी अब चार्ज नहीं

Source : business.khaskhabar.com | May 11, 2016 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 no charge in 0 balance balance bank account 35706नई दिल्ली। बैंक अकाउंट में मिनिमम बैलेंस नही होने पर भी चिंता की कोई बात नहीं है। क्योंकि अब आपका चार्ज नहीं लगेगा। आरबीआई ने इस संबंध में बैंकों को नोटिस जारी कर कहा है कि वे मिनिमम बैलेंस के जीरो हो जाने के बाद नॉन मेंटीनेंस जार्च लगाना बंद करें। गौरतलब है कि आरबीआई ने वर्ष 2014 में नए दिशा-निर्देश जारी किए थे। इसके बाद एक अप्रैल 2015 से यह निर्देश लागू हो गए थे। इसके साथ ही आरबीआई ने बैंकों से कहा था कि बैंकों को बैंक बैलेंस से पैसा काटने से पहले ग्राहकों को एडवांस नोटिस देना होगा। फिर भी कुछ बैंक अभी भी ग्राहकों से इस चार्ज को वसूल रहे हैं। आरबीआई ने कहा है कि ग्राहक नॉन मेंटीनेंस जार्च की शिकायत कर सकते हैं। ऐसे अधिकतर मामले सैलेरी अकाउंट के हैं। नौकरी देने वाली एम्प्लॉयर कंपनी ही सैलेरी अकाउंट खुलवाती है लेकिन संबंधित व्यक्ति के नौकरी बदलते ही सैलेरी बैंक खाता बचत खाते में बदल जाता है। ऐसे में बैंक मिनिमम बैलेंस का नियम लगा कर राशि कम होने पर नॉन मेंटीनेंस चार्ज वसूलने लगते हैं, जिसकी वजह से बैलेंस माइनस में चला जाता है।