businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

एक्सिस बैंक का लाइसेंस खत्म करने की कार्रवाई नहीं : RBI

Source : business.khaskhabar.com | Dec 13, 2016 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 no action initiated to cancel axis bank license rbi 139038मुंबई। भारतीय रिजर्व बैंक ने सोमवार को स्पष्ट किया कि वह एक्सिस बैंक का लाइसेंस खत्म करने की कार्रवाई नहीं कर रहा है। कुछ मीडिया रिपोर्ट में नोटंबदी के बाद बैंक के कुछ अधिकारियों के अवैध गतिविधियों में पकड़े जाने के बाद बैंक का लाइसेंस खत्म करने की बात कही गई थी।

केंद्रीय बैंक ने एक बयान जारी कर कहा, ‘‘आरबीआई ने एक्सिस बैंक की शाखाओं में कुछ गंभीर अनियमितताओं के मद्देनजर इसका बैंकिंग लाइसेंस खत्म करने के लिए कोई कदम नहीं उठाया है।’’

आरबीआई का यह बयान एक क्षेत्रीय समाचारपत्र में छपी खबर के बाद आया है जिसमें बताया गया था कि आरबीआई एक्सिस बैंक का लाइसेंस रद्द करने जा रहा है।

इससे पहले एक्सिस बैंक ने भी कहा था कि उसके खिलाफ केंद्रीय बैंक ऐसी कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है। यह खबर झूठी और शरारतपूर्ण है।

एक्सिस बैंक ने बीएसई में दाखिल अपनी रिपोर्ट में कहा, ‘‘हम आपके ध्यान में लाना चाहते हैं कि एक क्षेत्रीय अखबार ने बैंक के खिलाफ नियामक द्वारा कार्रवाई पर विचार करने की झूठी और दूर्भावनापूर्ण खबर प्रकाशित की है।’’
(आईएएनएस)