निसान वापस मंगाएगी तीन लाख 28 हजारें कारें
Source : business.khaskhabar.com | Sep 05, 2015 | 

टाक्यो। कार निर्माता जापानी कंपनी निसान मोटर्स कंपनी लिमिटेड ग्राहकों से अपनी तीन लाख 28 हजार कारें वापस मंगाएगी। इन कारों में कुछ खराबी के कारण कंपनी कारों को वापस मंगा रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार निसान ने वर्ष 2012 से 2015 के बीच बनाई गई वेरसा सिडान, वेरसा नोट और माइक्रा कारें वापस मंगाएगी। वर्ष 2012 से वर्ष 2015 के बीच बनी इन कारों के कंसोल पैनल के संबंध में लगातार शिकायत मिल रही थी। इन कारों के कंसोल पैनल में खराबी है। इन कारों के कंसोल पैनल में चालकों के जूते फंस जाते हैं। इसके कारण दुर्घटना भी हो सकती है। कंपनी इन कारों को वापस मंगवाकर इनके कंसोल पैनल को सुधारेंगी। कंपनी जो कारें वापस मंगा रही हैं उनमें से तीन लाख कारें अमेरिका 28 हजार कारें कनाडा में हैं।