businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

निफ्टी फार्मा 52 हफ्ते के उच्चतम स्तर पर

Source : business.khaskhabar.com | Dec 23, 2023 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 nifty pharma at 52 week high 607788मुंबई। निफ्टी शुक्रवार को सकारात्मक नोट पर बंद हुआ, जबकि अधिकांश सेक्टर हरे निशान में बंद हुए।

शुक्रवार को निफ्टी 94.40 अंक या 0.44 प्रतिशत ऊपर 21,349.40 पर बंद हुआ, जबकि सेंसेक्स 241.86 अंक या 0.34 प्रतिशत ऊपर 71,106.96 पर बंद हुआ।

बोनान्ज़ा पोर्टफोलियो के रिसर्च एनालिस्ट वैभव विदवानी ने कहा है कि निफ्टी रियल्टी और निफ्टी आईटी 2.55 प्रतिशत और 2.27 प्रतिशत ऊपर रहे -- ये दो सेक्टर जिन्होंने शुक्रवार को बेहतर प्रदर्शन किया।

चूंकि अधिकांश भारतीय आईटी कंपनियों के पास विदेशी ग्राहक हैं और यूएस फेड द्वारा दर में कटौती की उम्मीद के चलते इन ग्राहकों से नए ऑर्डर में वृद्धि हो सकती है। इसलिए आईटी उद्योग भविष्य में दर में कटौती की संभावना को लेकर आशावादी है।

कई फार्मास्युटिकल और डायग्नोस्टिक कंपनियों के स्टॉक में शुक्रवार को तेजी देखी गई, जो 52-सप्ताह के उच्चतम स्तर पर पहुंच गई। यह वृद्धि हाल ही में कोविड मामलों की लहर के बाद हुई है। जेएन.1 नामक नए सबवेरिएंट के चलते भारत में संक्रमणों की संख्या 640 हो गई है, जबकि दुनिया भर में 2,997 सक्रिय मामले हैं।

विदवानी ने कहा कि दिन के दौरान निफ्टी फार्मा सूचकांक 0.96 प्रतिशत से अधिक बढ़कर 52 सप्ताह के उच्चतम स्तर 16,500.90 पर पहुंच गया।

विप्रो, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, टाटा मोटर्स, हीरो मोटोकॉर्प और हिंडाल्को इंडस्ट्रीज निफ्टी में शीर्ष पर रहे, जबकि ग्रासिम इंडस्ट्रीज, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस, बजाज फाइनेंस, एचडीएफसी बैंक और आईसीआईसीआई बैंक शीर्ष घाटे में रहे।

एमके वेल्थ मैनेजमेंट के शोध प्रमुख जोसेफ थॉमस ने कहा कि जब बाजार में तेजी आती है तो कई कारणों से करेक्शन भी होता है, उनमें मुनाफावसूली एक प्रमुख कारक है।

संस्थागत भागीदारी में कमी के साथ, बाजारों में थोड़ी अस्थिरता थी लेकिन आखिरकार यह सकारात्मक रुख के साथ बंद होने में कामयाब रहा। निकट भविष्य में, बाजार अस्थिर रह सकते हैं, और छुट्टियों का मौसम समाप्त होते ही नए साल में ही अपनी पकड़ बना पाएंगे।

--आईएएनएस

[@ सावधान! मोटापे से पेट के कैंसर का खतरा]


[@ यहां "पवित्र" लडकियों को मिलती है स्कॉलरशिप]


[@ इस गुफा का चमत्कार सुनकर रह जाएंगे दंग]