businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

निफ्टी को करना पड़ रहा उच्च स्तर पर मुनाफावसूली का सामना

Source : business.khaskhabar.com | Jan 10, 2024 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 nifty is facing profit booking at higher levels 611583नई दिल्ली।कोटक सिक्योरिटीज के इक्विटी रिसर्च प्रमुख श्रीकांत चौहान का कहना है कि बेंचमार्क सूचकांकों में उतार-चढ़ाव भरा कारोबारी सत्र देखा गया, उतार-चढ़ाव भरी गतिविधि के बाद निफ्टी 32 अंक ऊपर बंद हुआ, जबकि सेंसेक्स 31 अंक ऊपर था।

उन्होंने कहा कि सेक्टरों में रियलिटी, फार्मा और इंफ्रा इंडेक्स में 1 फीसदी से ज्यादा की तेजी आई, जबकि मीडिया इंडेक्स में तेजी से गिरावट आई और इसमें करीब 3 फीसदी की गिरावट आई।

उन्होंने कहा कि तकनीकी रूप से सुबह की इंट्राडे रैली के बाद सूचकांक ने 21725/72000 के करीब प्रतिरोध ले लिया और उच्च स्तर पर मुनाफावसूली के कारण इसमें तेजी से सुधार हुआ।

चौहान ने कहा कि इंट्राडे चार्ट पर, सूचकांक अभी भी निचले शीर्ष पर बना हुआ है और दैनिक चार्ट पर यह बार कैंडल के अंदर बना हुआ है जो तेजी और मंदी के बीच अनिर्णय का संकेत देता है।

उन्होंने कहा कि व्यापारियों के लिए अब 21725/72000 नजर रखने के लिए एक प्रमुख स्तर के रूप में कार्य करेगा। 21725/72000 के नीचे कमजोर धारणा जारी रहने की संभावना है।

निफ्टी रियलिटी वह क्षेत्र है, जिसने आज क्रमशः 2.52 प्रतिशत की बढ़त के साथ बेहतर प्रदर्शन किया। बोनान्ज़ा पोर्टफोलियो के रिसर्च एनालिस्ट वैभव विदवानी का कहना है कि रियलिटी कंपनियों द्वारा बताए गए अच्छे प्री सेल्स नंबरों से सेक्टर में आशावाद बढ़ा है।

हीरो मोटोकॉर्प, अदाणी पोर्ट्स, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस, अपोलो हॉस्पिटल्स और अदानी एंटरप्राइजेज शीर्ष लाभ पाने वालों में से हैं।

निफ्टी, जबकि हारने वालों में नेस्ले इंडिया, ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज, एशियन पेंट्स, बजाज फिनसर्व और एचडीएफसी बैंक थे।

--आईएएनएस

[@ संजय दत्त की जिंदगी से जुड़े वो राज जिसे नहीं जानते हैं आप]


[@ जब इस डायरेक्टर ने राखी गुलजार को मारा था थप्पड़]


[@ खुलासा! गुप्त यूएफओ में दर्ज है ब्रिटेन में आए थे एलियन]