businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

निफ्टी पहली बार 20 हजार के पार पहुंचा

Source : business.khaskhabar.com | Sep 11, 2023 | businesskhaskhabar.com Market News Rss Feeds
 nifty crossed 20 thousand for the first time 585881नई दिल्ली। निफ्टी आखिरकार दूसरे प्रयास में बहुप्रतीक्षित 20,000 अंक को छूने में कामयाब रहा। इससे पहले जुलाई में भी निफ्टी ने 20,000 के पार जाने की कोशिश की थी। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के एमडी और सीईओ धीरज रेली ने ये जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि स्थानीय निवेशकों के मजबूत प्रवाह ने निफ्टी को यह उपलब्धि हासिल करने में मदद की है।

भारत के हाल ही में अंतरिक्ष और विदेशी कूटनीति में सफल उपलब्धियों ने आम तौर पर भारतीय शेयरों के प्रति भावनाओं को बढ़ाया है, ऐसे समय में जब वैश्विक स्थिति ठीक नहीं है। स्मॉल-कैप और मिड-कैप स्टॉक काफी तेजी से बढ़े हैं और कुछ मामलों में जरूरत से ज्यादा।

एलकेपी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ तकनीकी विश्लेषक रूपक डे का कहना है कि बेंचमार्क इंडेक्स ऐतिहासिक ऊंचाई पर पहुंच गया है और पहली बार 20,000 अंक को पार कर गया है।

यह प्रभावशाली रैली पिछले सप्ताह घटते चैनल से ब्रेकआउट के बाद हुई। आगे देखते हुए, जब तक निफ्टी 19,900 के स्तर से ऊपर रहेगा, बाजार की धारणा उत्साहित रहने की उम्मीद है।

सकारात्मक पक्ष पर, हम 20,100 और 20,200 के बीच इसे देख रहे हैं। उन्होंने कहा, अगर 20,200 से ऊपर कोई ठोस सफलता मिलती है, तो यह निफ्टी के लिए 20,500 अंक की ओर बढ़ने का मार्ग प्रशस्त कर सकता है। (आईएएनएस)


[@ खुलासा! गुप्त यूएफओ में दर्ज है ब्रिटेन में आए थे एलियन]


[@ इस ऑफिस में अपने आप चलती हैं कुर्सियां! ]


[@ घर का डॉक्टर एलोवीरा]