businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

नई ऊंचाई को छूने के बाद निफ्टी लगभग सपाट बंद हुआ

Source : business.khaskhabar.com | Mar 08, 2024 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 nifty closes almost flat after touching new high 623573मुंबई । नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी गुरुवार को बीच कारोबार में नई ऊंचाई पर पहुंचने के बाद लगभग स्थिर बंद हुआ। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के रिटेल रिसर्च प्रमुख दीपक जसानी ने बताया कि बाजार बंद होते समय निफ्टी 0.09 फीसदी या 19.5 अंक बढ़कर 22,493.6 अंक पर था।

जसानी ने कहा कि व्यापक बाजार सूचकांक निफ्टी से अधिक बढ़े, जबकि बढ़त और गिरावट में रहने वाले शेयरों की संख्या का अनुपात बढ़कर 1.64 अनुपात 1.00 हो गया।

मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के खुदरा अनुसंधान प्रमुख सिद्धार्थ खेमका ने कहा कि निफ्टी 22,500 अंक से ऊपर एक नई ऊंचाई को छूने के बाद, लॉन्ग वीकेंड से पहले सकारात्मक क्षेत्र में रहा।

पिछले कुछ सत्रों में दबाव में रहने के बाद व्यापक बाजार में कुछ खरीददारी देखी गई। उन्होंने कहा कि धातु, एफएमसीजी, वित्त और उपभोक्ता टिकाऊ वस्तुओं में खरीददारी के साथ अधिकांश सेक्टर हरे निशान में बंद हुए।

बुधवार को देखी गई लगभग 2,800 करोड़ रुपये की मजबूत एफआईआई खरीददारी ने भी मौजूदा गति को समर्थन दिया।

शिवरात्रि के अवसर पर शुक्रवार को घरेलू बाजार बंद रहेंगे।

निवेशकों की नजर अगले सप्ताह यूरोपीय केंद्रीय बैेक की ब्याज दर की बैठक के निर्णय और शुक्रवार को जारी होने वाले अमेरिकी गैर-फार्म पेरोल डेटा पर रहेगी। साथ ही, आर्थिक आंकड़ों का दूसरा सेट भी बाजार की भावनाओं को प्रभावित करता रहेगा।

खेमका ने कहा, "हमें उम्मीद है कि बड़ी कंपनियों पर केंद्रित रैली के साथ निफ्टी अगले कुछ दिनों में 22,700-22,750 की ओर बढ़ जाएगा।"

--आईएएनएस

[@ एलियंस को ढूंढेगा यह टेलीस्कोप!]


[@ जानिए क्यों ये आदमी 25 सालों से खा रहा है मिट्टी]


[@ पर्स में पैसा नहीं टिकता तो करें ये सरल उपाय ]