businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

वित्त वर्ष 2026 में निफ्टी और सेंसेक्स से 8 से 12 प्रतिशत रिटर्न मिलने की उम्मीद: रिपोर्ट

Source : business.khaskhabar.com | Mar 31, 2025 | businesskhaskhabar.com Market News Rss Feeds
 nifty and sensex expected to give 8 to 12 percent returns in fy26 report 712164बेंगलुरु । एक लेटेस्ट रिपोर्ट के अनुसार बेंचमार्क इंडेक्स निफ्टी से वित्त वर्ष 2026 में 8-10 प्रतिशत वार्षिक रिटर्न मिलने की उम्मीद है, जबकि सेंसेक्स से 8-12 प्रतिशत रिटर्न मिलने का अनुमान है।



घरेलू-केंद्रित कंपनियां अमेरिकी टैरिफ बढ़ोतरी या कमोडिटी मूल्य मुद्रास्फीति जैसे जोखिमों को कम करने के लिए अच्छी स्थिति में हैं।

लार्ज कैप प्राइवेट बैंकों से वित्त वर्ष 2026 में 14-16 प्रतिशत की ऋण वृद्धि (क्रेडिट ग्रोथ) देखे जाने की उम्मीद है।

स्मॉलकेस मैनेजर गोलफाई की रिपोर्ट के अनुसार, बेंचमार्क इंडेक्स ने वित्त वर्ष 2025 में लगभग 7 प्रतिशत की बढ़त हासिल की है।

इस रिपोर्ट में मार्च 2026 तक मौजूदा स्तरों से 12-16 प्रतिशत की वृद्धि का अनुमान लगाया गया है, जिसका मतलब है कि 25 मार्च, 2025 से अगले 12 महीनों में 8-10 प्रतिशत वार्षिक रिटर्न की संभावना है।

सेंसेक्स के लिए अनुमानित उछाल 14-18 प्रतिशत है, जिसका मतलब है कि इसी अवधि में 8-12 प्रतिशत वार्षिक रिटर्न मिल सकता है।

गोलफाई के संस्थापक और सीईओ रॉबिन आर्य के अनुसार, निफ्टी और सेंसेक्स की यह वृद्धि आय वृद्धि की वजह से मजबूती का संकेत देती है।

उन्होंने कहा कि वैश्विक और स्थानीय कारकों का कॉम्बिनेशन और एफआईआई प्रवाह की वापसी उच्च वृद्धि दर्ज करने में मदद करेगी।

रिपोर्ट के अनुसार, धार्मिक पर्यटन पर ध्यान दिया जाना चाहिए। कोविड से पहले सालाना 300 मिलियन से अधिक घरेलू तीर्थयात्री आते हैं, इसमें 10-12 प्रतिशत की वृद्धि होने की उम्मीद है।

मेडिकल टूरिज्म सेगमेंट में 18-20 प्रतिशत सीएजीआर की वृद्धि का अनुमान है, जो 2026 तक 13-15 बिलियन डॉलर के बाजार तक पहुंच जाएगा।

रिपोर्ट में कहा गया है कि इंफ्रास्ट्रक्चर में निवेश (2030 तक 100 नए हवाई अड्डे, 8-10 प्रतिशत वार्षिक सड़क विस्तार) कनेक्टिविटी को बढ़ाता है, जिससे बड़े स्तर पर समर्थन मिलता है।

ग्रामीण मांग में सालाना आधार पर 5-7 प्रतिशत की वृद्धि होने की उम्मीद है और शहरी खर्च में 6-8 प्रतिशत की वृद्धि देखी जाएगी।

पूंजीगत व्यय चक्र में बड़ी ग्रोथ का अनुमान है, निजी पूंजीगत व्यय में सालाना आधार पर 12-14 प्रतिशत की वृद्धि की अपेक्षा की जा रही है।

--आईएएनएस

 

[@ 6 साल तक नहीं गया ऑफिस फिर भी मिला बेस्ट अवार्ड क्यों ...]


[@ अनूठा कारनामा, महिला ने बालों से बनाया कोट]


[@ मस्जिद में सिर्फ महिलाए पढती हैं नमाज,ऎसा क्यों]