businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

टाटा ट्रस्ट की एनजीओ ने टाटा समूह के हालात पर चिंता जताई

Source : business.khaskhabar.com | Dec 14, 2016 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 ngos worried over tata group boardroom battle 139701नई दिल्ली। टाटा ट्रस्ट के साथ करनेवाली गैर सरकारी संस्थाओं (एनजीओ) ने टाटा समूह की हाल की घटनाओं पर चिंता व्यक्त की और हितधारकों से ट्रस्ट की गतिविधियों की सुरक्षा तथा इसके विकास को सुनिश्चित करने की अपील की। समूह की कंपनियों जिसमें टीसीएस, टाटा मोटर्स, टाटा केमिकल्स और टाटा पॉवर के साथ अन्य कंपनियां भी शामिल हैं, को लिखे संयुक्त पत्र में नागरिक संस्थाओं ने टाटा ट्रस्ट की गतिविधियों पर सवाल उठाने की निंदा की।

इस पत्र में कहा गया, ‘‘टाटा ट्रस्ट ने हमेशा सम्मानजनक तरीके से चर्चा से बाहर रही है और हमें अभी तक ट्रस्ट के साथ अपनी भागीदारी के असर के बारे में चर्चा करने की जरूरत महसूस नहीं हुई। लेकिन अब हमें गहरी चिंता है कि वर्तमान वातावरण से ट्रस्ट पर प्रभाव पड़ सकता है, जिससे नागरिक समाज के संगठनों के कामकाज पर गहरा असर पड़ सकता है।’’

इस पत्र में टाटा ट्रस्ट के परोपकारिता की प्रशंसा की गई। इन एनजीओ में प्रदान, सेवा मंदिर, सृजन, एक्शन फॉर सोशल डेवलपमेंट, फाउंडेशन फॉर इकोलॉजिकल सिक्यूरिटी और आगा खान रूरल सपोर्ट प्रोग्राम शामिल है।
(आईएएनएस)