businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

विंडोज 10 के लिए माइक्रोसॉफ्ट अक्टूबर में जारी करेगी नया अपडेट

Source : business.khaskhabar.com | Sep 03, 2018 | businesskhaskhabar.com Gadget News Rss Feeds
 new microsoft update for windows 10 coming in october 338448बर्लिन। माइक्रोसॉफ्ट ने विंडोज 10 पर चलने वाले 70 करोड़ से अधिक डिवाइसों के लिए ‘विंडोज 10 अक्टूबर 2018 अपडेट’ की घोषणा की है, जो नए फीचर्स और उन्नयन के साथ आएगा।

यह घोषणा यहां चल रहे आईएफए 2018 प्रौद्योगिकी आयोजन के दौरान की गई।

माइक्रोसॉफ्ट के कॉर्पोरेट उपाध्यक्ष रोआने सोनेस ने शुक्रवार देर रात एक ब्लॉग पोस्ट में लिखा, ‘‘इस अपडेट के साथ हम विंडोज 10 पर चल रहे 70 करोड़ से अधिक डिवाइसों के लिए नए फीचर्स और उन्नयन लेकर आ रहे है।’’

माइक्रोसॉफ्ट ने कनेक्टेड पीसी अनुभव पर ध्यान देने की अपनी योजना के तहत पहले क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 850 संचालित लेनोवो ‘योगा सी630’ विंडोज ऑन स्नैपड्रैगन (ड़ब्ल्यूओएस) की घोषणा की है।

पोर्टेबल, हल्के डिवाइसों के साथ विंडोज 10 की क्षमता को जोडक़र माइक्रोसॉफ्ट का इरादा यूजर्स को चलते-चलते कनेक्टेड और उत्पादक बनाए रखने का है।

माइक्रोसॉफ्ट के उपाध्यक्ष एरिन चैपल ने कहा, ‘‘लेनोवो योगा सी630 डब्ल्यूओएस जैसी डिवाइसें तथा एसुस और एचपी के कनेक्टेड पीसीज जो इस साल की शुरुआत से बिक रहे हैं, वे यूजर्स को ध्यान में रखकर लांच किए गए हैं।’’

प्रौद्योगिकी दिग्गज ने विंडोज 10 का पिछला अपडेट अप्रैल में जारी किया था।
(आईएएनएस)

[@ अब व्हाट्सएप से अपने दोस्तों पर रख सकेंगे नजर]


[@ कैसे पहचानें कि नजर लगी है ?]


[@ दहेज में मिलेंगे 1200 करोड, फिर भी शादी से डर रहे लडके!]