businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

माइक्रोसॉफ्ट स्काइप का नया डेस्कटॉप संस्करण 1 सितंबर से

Source : business.khaskhabar.com | July 18, 2018 | businesskhaskhabar.com Gadget News Rss Feeds
 new microsoft skype version for desktop from september 1 327538सैन फ्रांसिस्को। माइक्रोसॉफ्ट डेस्कटॉप के लिए स्काइप का नया संस्करण 8.0 जारी कर रही है, जो इसके पिछले ‘स्काइप क्लासिक 7.0 संस्करण’ की जगह लेगा।

स्काइप की टीम ने मंगलवार देर रात एक ब्लॉग पोस्ट में लिखा कि स्काइप के नए संस्करण में कई फीचर्स होंगे, जिसमें एचडी वीडियो और ग्रुप कॉल्स प्रमुख हैं। इनमें 24 लोगों को एक साथ शामिल किया जा सकता है।

पोस्ट में कहा गया है, ‘‘हमने इसे हमारे समुदाय से मिले फीडबैक के आधार पर बनाया है, जिसमें कई नई रोमांचक सुविधाएं हैं। साथ ही यह भी सुनिश्चित किया गया है कि स्काइप संस्करण 7.0 का वही परिचित इंटरफेस बना रहे।’’

स्काइप 8.0 में मैसेज रिएक्शंस, ग्रुप चैप में वैयक्तिकृत नोटिफिकेशन भेजने की सुविधा, एक चैट मीडिया गैलरी और 300 एमबी तक की तस्वीरों और वीडियो को स्काइप पर एक बार में भेजने की सुविधा शामिल है।

वीडियो-टू-वीडियो प्लेटफार्म कई अतिरिक्त फीचर भी बाद में जारी करने की योजना बनाई है, जिसमें रीड रिसिप्ट्स, एंड-टू-एंड एनक्रिप्टेड स्काइप ऑडियो कॉल्स और टेक्स्ट मैसेज, जिसके साथ हिडेन नोटिफिकेशंस भी होगा, क्लाउड आधारित वीडियो कॉल रिकार्डिंग, जिसमें कॉल में मौजूद सभी को नोटिफिकेशन भेजा जाएगा, प्रोफाइल इनवाइट शामिल है।

स्काइप संस्करण 8.0 आईपैड्स के लिए भी जारी किया जाएगा।
(आईएएनएस)

[@ देश के इन मंदिरों के बारे में आपने सुना है क्या ?]


[@ सरसों का तेल चमत्कारी लाभ]


[@ मिसाइलमैन डॉ. कलाम के 10 अनसुने किस्से]