businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

नए आईफोन एसई में कथित तौर पर 4 जीबी की है रैम

Source : business.khaskhabar.com | Mar 10, 2022 | businesskhaskhabar.com Gadget News Rss Feeds
 new iphone se reportedly features 4gb ram 508123सैन फ्रांसिस्को। एप्पल ने हाल ही में तीसरी पीढ़ी के आईफोन एसई को ए15 चिप, 5जी सपोर्ट, लंबी बैटरी लाइफ के साथ लॉन्च किया था और अब एक नई रिपोर्ट में दावा किया गया है कि लेटेस्ट आईफोन एसई में अधिक रैम भी है। जैसा कि मैक रियूमर्स द्वारा बताया गया है, नया आईफोन एसई 4जीबी रैम के साथ पैक किया गया है। यह 2020 से अपने पूर्ववर्ती की तुलना में 1 जीबी अधिक है और एक बार फिर आईफोन 13 से मेल खाता है।

एप्पल ने नए आईफोन एसई के बारे में मुख्य वक्ता के रूप में इसका उल्लेख नहीं किया। आईफोन, आईपैड और एप्पल वॉच के बारे में बात करते समय कंपनी शायद ही कभी रैम का जिक्र करती है।

आईफोन एसई 64 जीबी, 128 जीबी और 256 जीबी मॉडल में मिड नाइट, स्टारलाइट और (प्रोडक्ट) रेड में 43900 रुपये से शुरू होगा।

इसमें 750 एक्स 1,334 पिक्सल रिजॉल्यूशन वाला 4.7-इंच रेटिना एचडी डिस्प्ले है जो 326 पीपीआई पिक्सेल डेंसिटी लाता है और इसमें 625 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस है।

नया आईफोन पिछले आईफोन एसई की तरह एफ/1.8 वाइड-एंगल लेंस के साथ पीछे की तरफ सिंगल 12 एमपी कैमरा सेंसर के साथ आता है।

आईफोन एसई (2022) पर रियर कैमरा डीप फ्यूजन, स्मार्ट एचडीआर 4 और फोटोग्राफिक स्टाइल सहित सुविधाओं का समर्थन करता है। यह 60 एफपीएस तक 4के वीडियो रिकॉडिर्ंग को भी सपोर्ट करता है।

--आईएएनएस

[@ खुलासा! जेनिफर बचपन में चुराती थी पैसे और...]


[@ पर्स में पैसा नहीं टिकता तो करें ये सरल उपाय ]


[@ जानें कलौंजी के औषधीय गुणों के बारें में]