23 सितंबर को आ रही है फोर्ड की फीगो हैचबैक
Source : business.khaskhabar.com | Sep 19, 2015 | 

नई दिल्ली। त्योहारी सीजन को देखते हुए कार निर्माता कंपनिया अपनी कारों के नए मॉडल लॉन्च कर रही है। इसी क्रम में कार निर्माता कंपनी फोर्ड 23 सितंबर को अपनी कार फीगो का हैचबैक वर्जन लॉन्च करने जा रही है। गौरतलब है कि पिछले दिनों फोर्ड ने अपनी नई कार फीगो एस्पायर लॉन्च की थी। अब कंपनी अगले सप्ताह 23 सितंबर को फीगो का हैचबैक वर्जन लॉन्च करेगी।
फोर्ड अपनी नई फीगो हैचबैक में हनीकॉम्ब ग्रिल, फोर्ड सिग्नेचर फ्रंट एंड और हेड लाइट लगाया गया है। कंपनी अपनी नई हैचबैक को दो वेरिएंट में लॉन्च करेगी। डीजल वर्जन में 1.5-लीटर टीसीडीआई इंजन और पेट्रोल में 1.2-लीटर टीआई वीसीटी इंजन लगा होगा। इंटिरियर की बात करें तो कंपनी ने फीगो हैचबैक में ब्लैक इंटीरियर, सेंटर कंसोल और डोर आर्मरेस्ट दिए हैं।
इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल ओवीआरएम के साथ 6 एयरबैग, एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम जैसे कई फीचर दिए हैं। नई फीगो हैचबैक की कीमत की घोषणा फिलहाल कंपनी ने नहीं की है लेकिन अनुमान लगाया जा रहा है कि इसकी एक्स शोरूम कीमत 4.2 लाख रूपये के आसपास हो सकती है।