businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

फिनलैंड की नई कंपनी लाएगी नोकिया ब्रांड के फोन

Source : business.khaskhabar.com | May 19, 2016 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 new finnish firm to revive nokia mobile phone brand 37919हेलसिंकी। हेलसिंकी की एचएमडी नाम की एक नई कंपनी को नोकिया ब्रांड के मोबाइल फोन और टैबलेट का उत्पादन करने का अधिकार मिला है। फिनलैंड की मीडिया इसे नोकिया ब्रांड का पुनरोदय बता रही है।

नोकिया ने बुधवार कहा कि उसने एचएमडी को नोकिया ब्रांड के फोन और टैबलेट उत्पादन करने का लाइसेंस दिया है। नए डिवाइस में एंड्रॉयड सिस्टम का प्रयोग किया जाएगा। इनका निर्माण ताइवान की कंपनी फॉक्सकॉन करेगी।

एक अलग घटनाक्रम में माइक्रोसॉफ्ट ने बुधवार को कहा कि उसने 35 करोड़ डॉलर में अपने बेसिक फोन कारोबार को एचएमडी और एफआईएच मोबाइल को बेच दिया है।

एफआईएच फॉक्सकॉन की सहयोगी कंपनी है।

एचएमडी और नोकिया टेक्रोलॉजीज ने एफआईएच के साथ सहयोग के लिए एक समझौता किया है।

नोकिया और माइक्रोसॉफ्ट के बीच 2013 हुए हुए करार में निर्धारित अवधि के बीतने के बाद नोक्रिया ब्रांड का लाइसेंस किसी दूसरे उत्पादक को दिया जाना संभव हो पाया है।

नोकिया ने अपना हैंडसेट कारोबार 5.4 अरब यूरो में माइक्रोसॉफ्ट को बेच दिया था, लेकिन नोकिया अपने नाम के ब्रांड की मालिक बनी हुई थी। नोकिया पर हालांकि 2015 के आखिर तक किसी दूसरे उत्पादक को लाइसेंस देने पर रोक थी।

एचएमडी ने माइक्रोसॉफ्ट और नोकिया दोनों के साथ नोकिया ब्रांड और कुछ डिजाइन अधिकार के उपयोग के लिए समझौता किया है। यह सौदा 10 साल के लिए वैध है। (IANS)