businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

नेस्ले इंडिया का शुद्ध मुनाफा 19 फीसदी घटा

Source : business.khaskhabar.com | May 13, 2016 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 nestle india net profit declined 19 percent 36314मुंबई। नेस्ले इंडिया ने गुरुवार को 2016 की पहली तिमाही में शुद्ध मुनाफा 19 फीसदी घटकर  259 करोड़ रुपये होने की जानकारी दी है, जबकि साल 2015 की पहली तिमाही में कंपनी का शुद्ध मुनाफा 320 करोड़ रुपये रहा था।

कंपनी ने एक बयान जारी कर बताया कि समीक्षाधीन तिमाही में उसकी कुल बिक्री पिछले साल की इसी अवधि के मुकाबले 8.4 फीसदी घटकर 2,296 करोड़ रुपये रही। कंपनी ने कहा कि उसके मुनाफे पर 2015 में हुए मैगी विवाद के कारण भी असर पड़ा है।

नेस्ले इंडिया के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक सुरेश नारायण ने बताया,‘‘हमारे नतीजों में क्रमश: बिक्री और मुनाफे में सुधार दिख रहा है। यह बेहद संतोषजनक है कि हम अपने कारोबार को फिर से खड़ा करने में कामयाब रहे हैं, खासतौर से मैगी नूडल को लेकर एक साल काफी कठिन रहे हैं। मैगी नूडल ने दुबारा लांच होने के 5 महीने में ही 50 फीसदी बाजार पर कब्जा जमा लिया है।’’

उन्होंने आगे कहा, ‘‘हम उपभोक्ताओं के लिए प्रासंगिक नवाचार और नवीकरण के जरिए बिक्री बढ़ाने पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं।’’
(IANS)