businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

नेस्ले, अलीबाबा ने चीन में साझेदारी बढ़ाई

Source : business.khaskhabar.com | Jun 06, 2016 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 nestle alibaba upgrade partnership to china 42630बीजिंग। दुनिया की सबसे बड़ी खाद्य रिटेलर नेस्ले और अलीबाबा ने रविवार को अपनी साझेदारी को और अधिक बढ़ाने की घोषणा की।नेस्ले अपने 30 ब्रांडों को लेकर अब तक का सबसे बड़ा ई-कॉमर्स अभियान चलाएगी। इनकी बिक्री अलीबाबा के तमाल जैसे महंगे ई-कॉमर्स प्लेटफार्मों पर की जा रही है।

नेस्ले के एशियाई, ओसीनियाई और अफ्रीकी कारोबार की कार्यकारी उपाध्यक्ष वान लिंग मर्टेलो ने कंपनी की 150वीं सालगिरह पर बुलाए गए एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘अलीबाबा के साथ हमारी साझेदारी पूरी तरह उपभोक्ताओं के बारे में है। चीन के बारे में जो उत्साहवर्धक बात है, वह सिर्फ इसका आकार या जनसंख्या नहीं है, बल्कि यह है कि चीन के उपभोक्ता अपने उपभोग के डिजिटल तौर तरीके में दूसरे बाजारों के उपभोक्ताओं से काफी आगे हैं।’’

अलीबाबा के मुख्य कार्यकारी अधिकारी झांग योंग ने कहा कि चीन में उपभोग के तरीकों में तेजी से बदलाव आया है और यह तेजी से डिजिटल होता जा रहा है। आज काफी अधिक युवा उपभोक्ता ऑनलाइन खरीदारी पसंद कर रहे हैं।

अलीबाबा की वित्तीय सेवा प्लेटफार्म एंट फाइनेंशियल और एक निजी आर्थिक शोध संस्थान द्वारा संयुक्त रूप से जारी की गई रिपोर्ट में कहा गया है कि चीन में जनवरी 2011 से अप्रैल 2016 के बीच ऑनलाइन खरीदारी की मात्रा में 12 गुने से अधिक वृद्धि हुई है। वहीं प्रति व्यक्ति खपत में 27 फीसदी वृद्धि हुई है।

नेस्ले ने ऑनलाइन बिक्री बढ़ाने के लिए अलीबाबा के साथ 2015 के आखिर में साझेदारी की थी। 2015 में चीन में नेस्ले की आधी बिक्री ऑनलाइन माध्यम से हो रही थी।(आईएएनएस/सिन्हुआ)