छोटी कंपनियां वित्त जुटाने एनईईक्यू का ले रही सहारा
Source : business.khaskhabar.com | Apr 25, 2016 | 

बीजिंग। कंपनियों के लिए वित्त जुटाने के अधिक विकल्प खोले जाने के बाद चीन की स्टार्ट-अप कंपनियां अपने शेयरों का उपयोग कर वित्त जुटाने के विकल्प का उपयोग कर रही हैं।
गत सप्ताह 223 कंपनियां तीसरे राष्ट्रीय शेयर बाजार नेशनल इक्विटीज एक्सचेंज एंड कोटेशंस (एनईईक्यू) में सूचीबद्ध हुईं। सप्ताह-दर-सप्ताह आधार पर यह संख्या दोगुने से भी अधिक है।
एनईईक्यू पर कारोबार का आकार गत सप्ताह के मुकाबले 11 फीसदी से अधिक बढक़र 4.64 अरब येन (करीब 71 करोड़ डॉलर) हो गया है। इसके मुख्य सूचकांकों में हालांकि इस बीच गिरावट दर्ज की गई है।
गत शुक्रवार तक एनईईक्यू में सूचीबद्ध कंपनियों की संख्या 6,806 थी और इनका कुल बाजार मूल्य करीब 3,000 अरब युआन था।
(आईएएनएस/सिन्हुआ)