नेकबैंड शैली की जेबीएल साउंडगियर 14,999 रुपये में लांच
Source : business.khaskhabar.com | Mar 14, 2018 |
बंगलुरू। सैमसंग इलेक्ट्रोनिक्स कंपनी और हरमन इंटरनेशनल ने मंगलवार को नेकबैंड स्टाइल के साउंडगियर को भारतीय बाजार में उतारा। इस उपकरण की कीमत 14,999 रुपये रखी गई है।
पहनने योग्य संगीत सुनने का यह उपकरण एक बार चार्ज होने के बाद छह घंटे तक चलता है।
हरमन इंडिया की लाइफस्टाइल ऑडियो के उपाध्यक्ष सुमित चौहान ने कहा, ‘‘जेबीएल साउंडगियर अपने उपभोक्ताओं को ऑडियो सुनने के दौरान एक नया अनुभव देगा। कैसी भी स्थिति हो, उपभोक्ता अपना निजी संगीत क्षेत्र का अनुभव करेगा।’’
(आईएएनएस)
[@ जानें, माला सिन्हा ने क्यों लिया वैजयंती माला व मीना कुमारी का नाम]
[@ तू, तड़ाक वाले रिलेशनशिप का ऐसे करें बचाव ]
[@ अगर आपकी कुंडली में हैं ये कारक, तो होगी लव मैरिज!]