businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

अब तक लगभग 3 करोड़ गूगल पिक्सल फोन बिक चुके हैं : रिपोर्ट

Source : business.khaskhabar.com | Oct 07, 2022 | businesskhaskhabar.com Gadget News Rss Feeds
 nearly 30 mn google pixel phones sold till now report 527412सैन फ्रांसिस्को । गूगल पिक्सल 7 सीरीज के लॉन्च के बीच, एक नई रिपोर्ट से पता चला है कि टेक दिग्गज ने अपनी पिक्सल सीरीज से अब तक लगभग 3 करोड़ स्मार्टफोन बेचे हैं।

गिज्मोचाइना के अनुसार, यह खबर व्लाद सावोव की ओर से आई, जिन्होंने आईडीसी की एक रिपोर्ट से जानकारी हासिल की।

रिपोर्ट में उल्लेख किया गया है कि गूगल अब तक दसियों लाख फोन बेचने में कामयाब रहा है और इसका 2022 का प्रमुख मॉडल, पिक्सल 7, एक ही वर्ष में बिक्री को 3 करोड़ से अधिक सात मिलियन यूनिट से अधिक कर देगा।

रिपोर्ट के अनुसार, आईडीसी ने बताया कि पिछले छह वर्षो में बेचे गए पिक्सल फोन की बिक्री का सटीक आंकड़ा लगभग 27.6 मिलियन यूनिट है।

इस बीच, कंपनी ने गूगल के अगली पीढ़ी के टेंसर जी2 प्रोसेसर द्वारा संचालित और एंड्रॉइड 13 के साथ शिपिंग द्वारा संचालित अपने सभी नए गूगल पिक्सल 7 और पिक्सल 7 प्रो का अनावरण किया है।

देश में पिक्सल 7 की कीमत 59,999 रुपए और पिक्सल 7 प्रो की कीमत 84,999 रुपए है।

कंपनी ने कहा कि दोनों डिवाइस 13 अक्टूबर से खरीदने के लिए उपलब्ध होंगे।

--आईएएनएस

[@ अनोखा मामला! पुलिस ने भैंस को किया गिरफ्तार]


[@ शाहरूख खान ने बताई ‘किंग आॅफ रोमांस’ बनने की पूरी कहानी]


[@ महिलाओं की शर्ट के बटन बाई तरफ ही क्यों!]