बीएसई पर करीब 13 फीसदी लुढक़ा यस बैंक का शेयर
Source : business.khaskhabar.com | Jun 13, 2019 | 

मुंबई। यस बैंक के शेयर में गुरुवार को बिकवाली बढऩे के कारण भारी गिरावट दर्ज की गई। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) पर यस बैंक का शेयर करीब 13 फीसदी लुढक़कर एक साल के निचले स्तर पर आ गया है।
यस बैंक के शेयर का भाव बीएसई पर गुरुवार को पिछले सत्र की क्लोजिंग 134.65 रुपये प्रति शेयर के मुकाबले कमजोरी के साथ 130.80 रुपये पर खुला। लेकिन बिकवाली का दबाव बढऩे के कारण कंपनी के शेयर का भाव 17.15 रुपये यानी 12.73 फीसदी लुढक़कर 117.50 रुपये प्रति शेयर पर आ गया।
दोपहर बाद के सत्र के दौरान यस बैंक के शेयर में 11.07 फीसदी की गिरावट के साथ 119.75 रुपये प्रति शेयर के भाव पर कारोबार चल रहा था।
(आईएएनएस)
[@ महज 32 इंच का है ये लडका, लेकिन सपना है...]
[@ हू-ब-हू मधुबाला जैसे लग रही है ये टीवी अभिनेत्री]
[@ जानें संतुलित आहार की अनजानी बातों के बारे में ]