ताज मानसिंह होटल को नीलाम करेगा NDMC
Source : business.khaskhabar.com | Mar 02, 2017 | 

नई दिल्ली। नई दिल्ली नगर निगम (एनडीएमसी) ने ताज मानसिंह होटल की नीलामी करने और ली मेरीडियन का लाइसेंस रद्द करने का गुरूवार को फैसला किया। एनडीएमसी की परिषद के सदस्य एवं मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इसकी शीर्ष निर्णयकारी इकाई की एक विशेष बैठक के बाद यह घोषणा की।
केजरीवाल ने ट्वीट किया कि एनडीएमसी की गुरूवार की बैठक में ताज मानसिंह की नीलामी और ली मेरीडियन होटल का लाइसेंस रद्द करने का फैसला किया गया। पिछले साल नवंबर में टाटा ग्रूप के इंडियन होटल्स कंपनी लिमिटेड (आईएचसीएल) ने दिल्ली उच्च न्यायालय के उस आदेश के खिलाफ उच्चतम न्यायालय का रूख किया था जिसके तहत एनडीएमसी को ताजमहल की नीलामी की इजाजत दी थी। यह दलील दी गई कि ऎसा करने की कोई जरूरत नहीं है क्योंकि यह नगर निकाय के लिए अच्छा राजस्व जुटाता है।
ली मेरीडियन की लाइसेंस फीस विवाद की जड है। शहर के लुटियंस जोन स्थित इस पांच सितारा होटल से लाइसेंस फीस लेने में नगर निकाय के खिलाफ अनियमितता के आरोप हैं। एनडीएमसी ने लाइसेंस फीस को पिछले साल तीन करोड रूपये से अधिक बढा दिया था।
[@ कमाल के उपाय:झुर्रियां मिटाए चेहरा चमकाएं ]
[@ घर बैठे पाएं सांवली त्वचा छुटकारा ]
[@ ड्रेस पसंद नहीं आई तो पति ने चबाई पत्नी की नाक ]