businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

एनबीएफसी निवेश बढ़ाने के लिए प्रौद्योगिकी अपनाएं : एसोचैम

Source : business.khaskhabar.com | Jan 08, 2018 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 nbfcs must adopt tech to attract private equity funds assocham 284830नई दिल्ली। देश के उद्योग व कारोबार का प्रमुख संगठन एसोचैम ने रविवार को कहा कि भारतीय गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियां (एनबीएफसीज) भले ही उस समय बाजार में अपनी हिस्सेदारी बढ़ा रही हैं जब बैंकिंग प्रणाली डूबे हुए कर्ज को लेकर जूझ रही हैं, लेकिन निवेश बढ़ाने के लिए इनको नई प्रौद्योगिकी अपनाने की जरूरत है।

ब्रिटिश परामर्शता प्राइसवाटरहाउस (पीडब्ल्यूसी) के साथ मिलकर किए गए अपने अध्ययन का जिक्र करते हुए एसोचैम ने कहा, ‘‘निजी पूंजी के जरिये एनएफसीज के कारोबार में तेजी दिख रही है लेकिन हाइब्रिड वल्र्ड, जहां डिजिटल व फिजिकल का मिश्रण है, में आगे बढऩे के लिए इनको मौजूदा बिजनेस मॉडल में सुधार पर विचार करने की जरूरत है।’’

उद्योग संगठन की ओर से जारी एक विज्ञप्ति में कहा गया कि डूबे हुए कर्ज में बढ़ोतरी को लेकर बैंक अपने बटुए की रस्सी सख्त कर रही है, जिससे भारतीय एनएफसीज को बाजार में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाने में मदद मिल रही है। लेकिन इनको प्राइवेट इक्विटी निवेश को आकर्षित करने के लिए नए ग्राहकों की आकांक्षाओं के अनुरूप नई प्रौद्योगिकी अपनानी होगी।

[@ यहां एक मुस्लिम ने दी थी गायों की रक्षा में जान]


[@ ये तीन चीजें करती हैं मां लक्ष्मी को आने को विवश]


[@ मटर खाने के लाभ क्या जानते हैं आप!]