नेचुरल गैस के दाम1 अप्रैल से 0.59 डॉलर यूनिट घटेंगे
Source : business.khaskhabar.com | Mar 27, 2015 | 

नई दिल्ली। पेट्रोलियम मंत्रालय ने घरेलू प्राकृतिक गैस की कीमत 5.61 डॉलर प्रति यूनिट से घटाकर 5.02 डॉलर प्रति यूनिट कर दी है जो एक अप्रैल से प्रभावी होगी। एक वरिष्ठ अधिकारी ने शुRवार को आईएएनएस को बताया कि अंतरराष्ट्रीय गैस मूल्य और कच्चे तेल की कीमत में गिरावट के कारण यह फैसला किया गया है। सरकार ने अक्टूबर 2014 में घरेलू गैस मूल्य को बढ़कर 5.61 डॉलर प्रति यूनिट कर दिया था। उद्योग जगत ने हालांकि रंगराजन समिति की सिफारिशों के मुताबिक कीमत कम से कम दोगुनी कर करीब आठ डॉलर प्रति यूनिट करने की मांग की थी। घरेलू प्राकृतिक गैस मूल्य की समीक्षा प्रत्येक छह महीने पर की जाती है।