नाल्को ने सरकार को 260.72 करोड़ रुपये लाभांश दिया
Source : business.khaskhabar.com | Apr 19, 2016 | 

नई दिल्ली। केंद्र सरकार के खनन मंत्रालय के तहत सार्वजनिक क्षेत्र की नवरत्न कंपनी नेशनल अल्युमिनियम कंपनी लिमिटेड (नाल्को) ने वित्त वर्ष 2015-16 के लिए 1,288.62 करोड़ रुपये की प्रदत्त इक्विटी शेयर पूंजी पर 25 प्रतिशत के अंतरिम लाभांश अर्थात 5 रुपये अंकित मूल्य वाले प्रत्येक शेयर पर 1.25 रुपये लाभांश की घोषणा की है, जो 322.16 करोड़ रुपये के बराबर है।
यहां जारी एक आधिकारिक बयान के मुताबिक इस्पात एवं खनन मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर को नाल्को के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक तपन कुमार चांद ने सोमवार को नई दिल्ली में 260.72 करोड़ रुपये का एक चेक प्रस्तुत किया।
बयान के मुताबिक यह सरकार की कंपनी में 80.93 प्रतिशत शेयरधारिता के अंतरिम लाभांश के रूप में है। तोमर ने बाजार में मंदी के बावजूद नाल्को के प्रभावी कामकाज के लिए सराहना की। विशेष रूप से उन्होंने वित्त वर्ष 2015-16 के दौरान 63.40 लाख टन के अब तक के सर्वाधिक बॉक्साइट उत्पादन एवं 19.53 लाख टन अल्युमिनियम के उत्पादन के लिए कंपनी की सराहना की।
नाल्को, जिसने 1987 में अपना व्यवसायिक संचालन प्रारंभ किया था, नियमित रूप से लाभ अर्जित करती रही है और 1992 से ही लाभांश की घोषणा करती रही है। वित्त वर्ष 2014-15 के दौरान कंपनी ने 451.02 करोड़ रुपये के कुल लाभांश की घोषणा की थी। उल्लेखनीय है कि अपनी शुरुआत से अभी तक नाल्को ने कुल 5,679 करोड़ रुपये का लाभांश अदा किया है। (IANS)