बर्लिन। लेनोवो के स्वामित्व वाली मोटोरोला कंपनी ने अपने चार कैमरा सेटअप वाले अपने नए मोटोरोला वन जूम का अनावरण किया। यह कैमरा सेटअप पीछे की तरफ 3डी साटन ग्लास के साथ आता है। इससे अक्सर ग्लास फिनिश वाले फोन में बने रहने वाली फिंगर ग्रिश की समस्या लगभग खत्म हो जाती है। आईएफए 2019 में इसका अनावरण गुरुवार देर रात किया गया। मोटोरोला वन जूम कैमरा सिस्टम में कई प्रकार के फीचर्स हैं। इसमें 48एमपी का मेन सेंसर कैमरा, 3एक्स ओपटिकल जूम के साथ 8 एमपी टेलीफोटो कैमरा, एक 5एमपी डेप्थ सेंसर के साथ 16 एमपी वाइड-ऐगील कैमरा, जो 117-डिग्री फिल्ड ऑफ व्यू के साथ तस्वीर ले सकता है, शामिल हैं। इसके अलावा इसमें आगे 25एमपी का सेल्फी शूटर कैमरा दिया गया है।[@ अमिताभ बच्चन ने दी थी अनिल कपूर को यह सलाह, कहा था...]
[@ पिस्ता के हेल्थ के लिए गजब के करामात ]
[@ शाहरूख ने खोला अपने रोमांटिक होने का यह सबसे बड़ा राज]