businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

मोटरोला का यह स्मार्टफोन हो गया है 15,000 रूपए सस्ता

Source : business.khaskhabar.com | Apr 19, 2016 | businesskhaskhabar.com Gadget News Rss Feeds
 motorola moto x force gets a huge rs 15000 price cut 30143नई दिल्ली। स्मार्टफोन निर्माता कंपनी मोटरोला का स्मार्टफोन मोटो एक्स फोर्स 15,000 रूपए सस्ता हो गया है। लॉन्चिंग के समय मोटरोला ने दावा किया था कि मोटो एक्स फोर्स दुनिया का पहला ऐसा स्मार्टफोन है जिसकी स्क्रीन गिरने पर भी नहीं टूटती है। मोटो के इस स्मार्टफोन ने काफी सुर्खियां बटोरी। अब मोटरोला ने इस स्मार्टफोन के दामों में भारी कटौती कर दी है।

गौरतलब है कि मोटो एक्स फोर्स फरवरी में जब लॉन्च हुआ था तो इसकी कीमत 49,999 रुपये थी। अब 15000 रूपए की कटौती के बाद इस फोन का 32 जीबी वैरिएंट ई कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर 34,999 रुपये में और 64 जीबी वैरिएंट 37,999 रुपये में मिल रहा है।
गौरतलब है कि मोटो एक्स फोर्स के ज्यादातर फीचर्स मोटरोला के फ्लैगशिप फोन मोटो एक्स स्टाईल जैसे ही हैं। इस स्मार्टफोन का मजबूत केस इसे ब्रेक प्रूफ बनाता है और यह पूरी तरह वाटर प्रूफ भी है। मोटो एक्स फोर्स में 5.4 इंच की एचडी डिस्प्ले स्क्रीन है।

इतना ही नहीं इसमें ग्राफिक्स के लिए एड्रिनो 430 जीपीयू भी है। इस स्मार्टफोन में 3 जीबी रैम लगी है। अच्छी फोटोग्राफी के लिए इस स्मार्टफोन में 21 मेगापिक्सल 5 मेगापिक्सल का कैमरा लगा है। इस फोन का बैट्री बेकअप भी अच्छा है। इस फोन में 3,760 एमएएच पावर की बैट्री है। कंपनी का दावा है कि यह 30 घंटे का बैकअप देगी।